किसान आंदोलन : दिल्ली से लगे दो अहम हाइवे जाम करेंगे किसान, राष्ट्रपति से मिला विपक्ष

किसान संघों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है और अब वे दिल्ली-जयपुर व दिल्ली-आगरा हाइवे जाम करेंगे। उधर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं...

Update: 2020-12-09 12:59 GMT

सिंघु बाॅर्डर पर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद प्रेस से बात करते किसान नेता।

जनज्वार। नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि काूनन वापस नहीं लेने के फैसले के बाद किसान संगठनों ने अपने आंदोलन को तीखा करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस मुद्दे पर आज शरद पवार व राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की।

सिंघु बाॅर्डर पर आज सरकार के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के बाद किसान नेताओं ने कहा कि वे 12 दिसंबर को दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर देंगे।


दिल्ली-हरियाणा के बीच सिंघु बाॅर्डर पर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमलोग इस प्रस्ताव को खारिज करते हैं और अब हम हाइवे जाम करेंगे।


उधर, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। संभावना है कि दोनों नेता किसानों के बदले रुख पर कोई अहम फैसला लें।

मालूम कि मंगलवार की रात अमित शाह ने 13 किसान नेताओं के साथ पूसा इंस्टीट्यूट में तीन घंटे लंबी बैठक की थी। उस बैठक में सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने का किसान नेताओं को संकेत दिया, जिसके बाद किसान नेताओं ने आज होने वाली सरकार के साथ बैठक को रद्द कर दिया और सरकार के प्रस्ताव पर मीटिंग करने का निर्णय लिया। किसान नेताओं ने मंगलवार रात की बैठक के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि हम मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने से कम पर राजी नहीं होंगे। वहीं किसान संघ न्यूनतम समर्थन मूल्य को वैधानिक मान्यता भी चाहते हैं।

उधर, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने उन्हें बताया कि ये तीन कृषि कानून किसान विरोधी हैं और इसे वापस लिया जाना चाहिए। वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हम विपक्षी दलों ने इस कानून पर गहनता से विचार किया था और सरकार से मांग की थी कि इसे सलेक्ट कमेटी में भेजना चाहिए लेकिन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी थी।

शरद पवार ने कहा कि इस ठंड के मौसम में भी किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर अपनी नाखुशी कानून को लेकर प्रकट कर रहे हैं। यह सरकार की ड्यूटी है कि वह इनकी शंकाओं व मुद्दों का समाधान करे।



Tags:    

Similar News