Nawab Malik Arrested: 'कुछ महानायक पिता होते हैं' नवाब मलिक को अदालत में देख रो पड़ी बेटी नीलोफर

Nawab Malik Arrested: उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया। पिता और बेटी के बीच इन भावनात्मक क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...

Update: 2022-02-24 10:33 GMT

(पिता को देख अदालत में रो पड़ी बेटी नीलोफर)

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक (Nilofer Malik) ने कहा कि कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते, उन्हें पिता कहा जाता है।

पिता की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ महानायक पिता होते हैं। बेटी नीलोफर ने ट्वीट किया, 'कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते। उन्हें पिता कहा जाता है।'

बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी दोनों बेटियां अदालत में मौजूद थीं। जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वह एसयूवी के पास गईं और वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया। 

उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया। पिता और बेटी के बीच इन भावनात्मक क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मलिक को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। धनशोधन संबंधी मामले की यह जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबंधित है। बाद में 62 वर्षीय मलिक को विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मलिक को तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

3 मार्च तक हिरासत में नवाब

अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundreing) के मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रिमांड में भेज दिया है। दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर  PMLA की विशेष अदालत ने रात 9 बजे के करीब फैसला सुनाया। सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है। 

Tags:    

Similar News