कर्ज में डूबे असम के एक परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक निर्मल पॉल ने 25-30 लाख का लोन लिया था और वह अपनी ईएमआई नहीं चुका पा रहा था, कर्ज की वजह से परेशान परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.....

Update: 2020-11-03 01:30 GMT

गुवाहाटी। असम के कोकराझार जिले में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोकराझार के पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने कहा कि निर्मल पॉल, उनकी पत्नी और तीन बेटी ने तुलसीबील स्थित अपने घर में रविवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Full View

रौशन ने फोन पर कहा, "पॉल ने 25-30 लाख का लोन लिया था और वह अपनी ईएमआई नहीं चुका पा रहा था। कर्ज की वजह से परेशान परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।"

पॉल की बड़ी बेटी पूजा एक निजी स्कूल में टीचर थी। जबकि उसकी दो बेटियां नेहा और स्नेहा स्कूल में पढ़ रही थंीं। पॉल तुलसीबील क्षेत्र में गैस एजेंसी के सब-एजेंट के रूप में काम करता था।

Tags:    

Similar News