Raj Thackeray: राज ठाकरे की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत सूर्यवंशी का निधन, जाने क्या है मौत की वजह?
Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के गठन के बाद से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS president Raj Thackeray) के वफादार सहयोगी के रूप में पहचाने जाने वाले मनसे के पूर्व पार्षद और पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत सूर्यवंशी (Anant Suryavanshi died) का दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से निधन हो गया।
Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के गठन के बाद से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS president Raj Thackeray) के वफादार सहयोगी के रूप में पहचाने जाने वाले मनसे के पूर्व पार्षद और पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत सूर्यवंशी (Anant Suryavanshi died) का दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से निधन हो गया। वह 48 साल के थे। उनके असमय चले जाने से पूरे राजनीतिक क्षेत्र और मनसे में मातम छाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनंत सूर्यवंशी मॉर्निंग वॉक पर गए थे।
वहां से लौटने के बाद वह पूल में तैर गया और निकलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद उन्हें ओजार्क के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें नासिक के अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनंत सूर्यवंशी को कुछ महीने पहले जिला अध्यक्ष के पद से हटना पड़ा था, क्योंकि पार्टी ने नासिक और उत्तरी महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें फिर से सक्रिय करने का प्रयास किया था। सीनियर भी उन्हें नई जिम्मेदारी देना चाहते थे।
पार्षद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ दलगत राजनीति में भी अपनी कार्यशैली से एक अलग छाप छोड़ी थी। ऐसे उभरते हुए पदाधिकारी के असामयिक निधन से मनसे के राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ नासिक के लिए भी बड़ी क्षति है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।