अहमदाबाद जिले के कारखाने में जहरीली गैस लीक, चार श्रमिकों की मौत

केमिकल वेस्ट के टैंक को साफ करने जब कर्मचारी उतरे तभी जहरीली गैस से दम घुट कर उनकी मौत हो गई...

Update: 2020-07-19 02:15 GMT

जनज्वार। गुजरात के अहमदाबाद जिले के एक कारखाने में शनिवार को हुई गैस लीक में चार लोगों की की मौत हो गई। मरने वाले प्लांट के कर्मचारी हैं। जानकारी के अनुसार, यह गैस लीक अहमदाबाद के ढोलका तहसील के ढोली गांव में हुई। गैस लीक की घटना सिमेज के निकट चिरिपाल ग्रुप ऑफ कंपनीज में हुई। इस हादसे में जो लोग मरे हैं वे यहां के कर्मचारी हैं।

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी एक केमिकल वेस्ट के टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे, इसी दौरान उससे निकलने वाली जहरीली गैस उनकी सांस में चली गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नीतेश पांडेय ने बताया कि केमिकल वेस्ट से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से कर्मचारियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

मालूम हो कि इससे पहले विशाखापट्टनम में गैस लीक हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। वह घटना एलजी पालिमर इंडस्ट्री में घटित हुई थी। वह मामला विजाग गैस लीक के नाम से चर्चित हुआ था। 

Tags:    

Similar News