Ghaziabad News: दुष्कर्म पीड़िता शिकायत दर्ज कराने पहुची थाने, दरोगा ने पीड़िता को दी उसी के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी
Ghaziabad News: गाजियाबाद में आरोपियों ने दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट की। जब पीड़िता अपने परिजनों के साथ इसकी शिकायत करने थाने पहुची तो दरोगा के अगल ही तेवर देखने को मिले...
Ghaziabad News: गाजियाबाद में आरोपियों ने दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट की। जब पीड़िता अपने परिजनों के साथ इसकी शिकायत करने थाने पहुची तो दरोगा के अगल ही तेवर देखने को मिले। दरोगा ने पीड़िता और उसके परिजनों को धमकी देते हुआ हुए कहा, अगर वो वापस नहीं गए तो उन्ही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। हालाँकि जब इसकी शिकायत एसएएपी तक पहुंची तो रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी।
थाने से टरका दिया
दरअसल युवती के साथ डेढ़ साल पहले दुष्कर्म हुआ था। पीड़िता के परिजनों द्वारा इस दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी रवि और उसके परिजन पीड़िता पर इस मामले को वापस लेने का दबाव बनाने लगे। आए दिन लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। 17 जुलाई को रवि के परिवार के जानने वाले समीन व रोशन ने उनके कहने पर घर में घुसकर परिजनों के साथ बहुत गाली गलौच और मारपीट की। जब पीड़िता के परिवार वाले इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो रवि और उसका भाई पहले से ही थाने में मौजूद थे। उपनिरीक्षक सूर्यभान ने कम से कम शब्दों में शिकायत लिखकर लाने की बात कहते हुए उन्हें थाने से टरका दिया। 19 जुलाई को पीड़िता अपने परिवारजन के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसे डरा धमका कर वापस भेज दिया गया।
डर के साये में पूरा परिवार
रवि और उसके परिजनों ने अपने जानने वाले कंपाउंडर रोशन और पार्ट टाइम काम करने वाली नर्स समीना की सहायता से साबुत मिटाने के लिए गुप्तांग में टांके लगवा दिए थे। इसके बाद गर्भपात होने की रिपोर्ट बना दी गई। सात दिन जबरन अपने मुताबिक इलाज कराया। पीड़िता की छोटी बहन समीना के साथ पढ़ा करती है। समीना आए दूसरे दिन उसकी छोटी बहन के साथ गलत व्यवहार करती है और उसे कॉलेज से निकलवाने और उसके साथ भी दुष्कर्म कराने की धमकी दे रही है। जिसके चलते उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। फिलहाल पीड़िता का पूरा परिवार डर के साये में अपनी दिन-रात काट रहा है। सीओ द्वितीय आलोक कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।