RTI से हुआ बड़ा खुलासा, Smriti Irani के पति जुबिन ईरानी से जुड़ी फर्म से गोवा कैफे को मिला लाइसेंस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने अगस्त में दिल्ली उच्च न्यायालय ( Delhi High court ) को बताया था कि उनकी बेटी की गोवा ( Goa ) के असगाओ में स्थित सिली सोल्स कैफे और बार में कोई हिस्सेदारी नहीं है।

Update: 2022-09-09 06:56 GMT

Smriti Irani के पति से जुड़ी फर्म से गोवा कैफे को मिला लाइसेंस, आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। आरटीआई ( RTI ) के जरिए हुए एक खुलासे के बाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) और गोवा ( Goa ) स्थित सिली सोल्स कैफे एंड बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में ये नाम चर्चा का विषय बना था। अब इस विवाद में नया मोड़ आ गया है। साथ ही यह मसला फिर से तूल पकड़ सकता है। अबकी बार स्मृति ईरानी ( Union minister Smriti irani ) का बचना मुश्किल है।

दरअसल, स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) का परिवार सिली सोल्स कैफे से जुड़े होने से अभी तक इनकार करता रहा है लेकिन आरटीआई ( RTI ) से जो खुलासा हुआ है उससे स्मृति ईरानी को लेकर राजनीति फिर तेज होने के आसार हैं। आरटीआई से यह बात सामने आई है कि सिली सोल्स कैफे जिस कंपनी के नाम से है वह स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की कंपनी की साझेदारी में है।

सोशल मीडिया पर इसलिए मचा था बवाल

जुलाई 2022 में गोवा आबकारी विभाग ने इस संबंध में कैफे को नोटिस जारी किया था। उसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये बातें सामने आई थीं कि सिली सोल्स कैफे में स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी की हिस्सेदारी है। लोग पूछ रहे थे कि क्या जोइश ईरानी कैफे की मालिक है। इस मसले पर विवाद तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इसमें पारिवारिक स्वामित्व से इनकार किया था।

हाईकोर्ट में क्या कहा था स्मृति ईरानी ने

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि उनकी बेटी की गोवा के असगाओ में स्थित सिली सोल्स कैफे और बार में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि, महिला और बाल विकास मंत्री को उस वक्त आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि गोवा के आबकारी विभाग ने कहा था कि सिली सोल्स कैफे और बार ने अपने शराब का लाइसेंस गैर कानूनी तरीके से नवीकरण करवाया है।

अब आरटीआई के जरिए हुआ ये खुलासा

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अगस्त में यह मामला दब गया था। अब आरटीआई के जरिए ये बात सामने आई है कि गोवा के असगाओ में सिली सोल्स कैफे एंड बार को जारी किया गया फूड एंड ड्रग लाइसेंस ईटऑल फूड एंड बेवरेजेज लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एलएलपी के नाम से है। यह कंपनी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) के पति जुबिन ईरानी ( Zubin Irani ) से संबंधित है। इस मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा और स्मृति ईरानी पर हमलावर है। 

Tags:    

Similar News