Gujarat CM Oath Ceremony : भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रिमंडल में अल्पेश ठाकोर समेत इन चेहरों को मिल सकती है जगह
Gujarat CM Oath Ceremony: गुजरात में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सोमवार को (यानी आज) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ (Chief Minister Oath Ceremony) लेंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।
Gujarat CM Oath Ceremony: गुजरात में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सोमवार को (यानी आज) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ (Chief Minister Oath Ceremony) लेंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौके पर मौजूद होंगे।
इससे पहले भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दे दिया था। ताकि राज्य में नई सरकार (gujarat government) के गठन का रास्ता साफ हो सके। वही शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वही भाजपा ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। भूपेंद्र पटेल विधानसभा मैदान में आज दोपहर करीब दो बजे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ लेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वही सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का भी कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है।
पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व हासिल करना है। विजय रुपाणी और भूपेंद्र पटेल कैबिनेट (Bhupendra Patel cabinet) के कुछ अनुभवी चेहरों को फिर से कैबिनेट में मौका दिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही पार्टी युवाओं और महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व देने की तैयारी कर रही है। वहीं हार्दिक पटेल के नाम को लेकर कहा जा रहा है कि फिलहाल उनके मंत्री बनने की संभावना कम है।
पार्टी सबका साथ सबका विकास के विजन से चल रही है, अब तक जिन विधायकों के मंत्री बनने की चर्चा चल रही है उनमें गणपत वसावा, नरेश पटेल, जीतू चौधरी, पीसी बरंडा (पूर्व आईपीएस), कुबेर डिंडोर और दर्शना देशमुख को जगह मिल सकती है। वहीं एससी समुदाय से रमनलाल वोरा और ओबीसी समुदाय से अल्पेश ठाकोर, पुरुषोत्तम सोलंकी या उनके भाई हीरा सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, जगदीश विश्वकर्मा, शंकर चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा पाटीदार नेताओं में ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, वीनू मोराडिया, जयेश रादडिया के नाम शामिल हैं।