Hanuman Chalisa Row: जेल में ही रहेंगी नवनीत राणा, नहीं मिली बेल, जानें अब कब आएगा फैसला?

Hanuman Chalisa Row: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत पर निचली अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज कोर्ट पूरा ऑर्डर नहीं लिख पाई इस वजह से फैसला नहीं हो सका। मंगलवार को छुट्टी है, ऐसे में आदेश 4 मई की सुबह को आएगा।

Update: 2022-05-02 15:58 GMT

Hanuman Chalisa Row: जेल में ही रहेंगी नवनीत राणा, नहीं मिली बेल, जानें अब कब आएगा फैसला?

Hanuman Chalisa Row: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत पर निचली अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज कोर्ट पूरा ऑर्डर नहीं लिख पाई इस वजह से फैसला नहीं हो सका। मंगलवार को छुट्टी है, ऐसे में आदेश 4 मई की सुबह को आएगा।

नवनीत राणा और रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद गत 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उनके एलान के बाद काफी विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ राजद्रोह और ''विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा'' देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की थी।

शनिवार को अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ने अपनी दलीलें पूरी की, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकाडे ने सोमवार के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था। महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा भायखला जेल में बंद हैं, जबकि उनके पति पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा जेल में हैं. रवि राणा बडनेरा से विधायक हैं।

राणा दंपत्ति की बिगड़ रही है तबीयत

गौरतलब है कि राणा दंपती के वकील रिजवान मर्चेंट ने जेल सुपरिटेंडेंट को एक पत्र लिख कहा है कि नवनीत राणा को स्पोंडिलोसिस की समस्या है और उनकी परेशानी लगातार बढ़ रही है। इसलिए उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प चाहिए। खास यह है कि रिजवान ने यह चिट्ठी 29 अप्रैल को लिखी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन जेल प्रशासन की ओर से नहीं हुआ है। रिजवान ने यह भी कहा है कि अगर एक जनप्रतिनिधि की हालत गंभीर होती है तो इसके लिए जेल प्रशासन जिम्मेदार होगा। पत्र की एक कॉपी उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को भी भेजी है।

Tags:    

Similar News