Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes : इन संदेशों के जरिए अपने को दें शुभकामनाएं, बदले में मिलेगा संकटमोचन का आशीर्वाद

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes : वीर हनुमान को भगवान राम के सबसे बड़े भक्त के रूप में जाना जाता है।

Update: 2022-04-16 01:54 GMT

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes : इन संदेशों के जरिए अपने को दें शुभकामनाएं, बदले में मिलेगा संकटमोचन का आशीर्वाद

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes : आज यानि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti 2022 ) है और देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे भगवान हनुमान के जन्म के उपलक्ष्य में  मनाया जाता है। जन सामान्य में आम धारणा है कि शुक्ल पक्ष के 15वें दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था जो चैत्र महीने के 15वें दिन के साथ मेल खाता है। हनुमान के भक्त इस पवित्र दिन पर भगवान की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए दिन भर का उपवास रखते हैं।

कुछ भक्त इस दिन को बहुत धूमधाम और जोश के साथ मनाने के लिए लंगर का आयोजन भी करते हैं। हनुमान मंदिर में लोग पूजा-पाठ करते हैं और भजन-कीर्तन भी करते हैं। साथ ही सबको इस दिन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों से दूर हैं, तो हनुमान जी की इन संदेशों के जरिए हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। बता दें कि बजरंबली को पवन पुत्र, अंजनी पुत्र समेत कई नामों से जाना जाता है।

Happy Hanuman Jayanti 2022 Wishes : 

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,

जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,

जन्मदिवस है उस बलवान का,

बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।

Happy Hanuman Jayanti!



बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है


जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम… जय हनुमान

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Tags:    

Similar News