Haridwar Crime News : 20 साल से सिरदर्द बना जैश का ये एरिया कमांडर, आठ साल में 7 बार दे चुका रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी
Haridwar Crime News : रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धमकी भरा पत्र मिलने का यह नया मामला नहीं है, आठ साल में सात बार रुड़की रेलवे स्टेशन पर धमकी भरे पत्र आ चुके हैं....
Haridwar Crime News : कई सालों से अपने आप को जैश (JeM) का एरिया कमांडर बताकर बम विस्फोट की धमकी देने वाले एक युवक ने फिर एक चिट्ठी भेजकर कई रेलवे स्टेशन उड़ाने व मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है। इस बार यह पत्र रुड़की रेलवे स्टेशन (Roorkee Railway Station) अधीक्षक को मिला है। अज्ञात धमकी भरे पत्र में हरिद्वार के कई मंदिरों समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को बम से उड़ाने की धमकी (Haridwar Crime News) दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पत्र आठ मई रविवार को रात को प्राप्त हुआ। जिसे पोस्ट द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद रेलवे अधीक्षक ने इसको सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया है। जिसके बाद पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का मिलान कर रही है।
बता दे कि रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धमकी भरा पत्र मिलने का यह नया मामला नहीं है। आठ साल में सात बार रुड़की रेलवे स्टेशन (Roorkee Railway Station) पर धमकी भरे पत्र आ चुके हैं। पत्र भेजने वाला हर बार अपने आप को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताता है।
वर्तमान मामले में भी रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जो धमकी भरा पत्र मिला है वह हिंदी में लिखा गया है। पत्र लिखने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है।
पत्र में उसने रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार (Haridwar Crime News) पांच रेलवे स्टेशन के अलावा मनसा देवी, चंडी देवी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदि को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस पत्र के मिलने के बाद हर बार की तरह पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2019 में एक पत्र मिला था, जिसमें कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 2018, 2015, 2014 और 2013 में भी इस तरह के धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं।
इस मामले में राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले 20 सालों से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है। पत्र भेजने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती है। वह कई बार ऐसे पत्र पहले भी भेज चुका है। पुलिस और एजेंसियां पहले से ही ऐसे मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। इस मामले में भी पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।