Haridwar News : आनंद स्वरूप बोले - भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा, गुलाब नबी आजाद ने धर्मांतरण को सही ठहराया

Haridwar News : आनंद स्वरूप ने कहा है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण को सही बताया है...

Update: 2021-12-26 13:51 GMT

आनंद स्वरूप बोले भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा

Haridwar News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में हाल ही में धर्म संसद (Dharma Sansad) का आयोजन किया गया था। आयोजित धर्म संसद (Dharma Sansad) में शामिल वक्ताओं की ओर से 'हेट स्पीच कॉन्क्लेव' को लेकर चारों तरफ तरफ निंदा की जा रही है। आनंद स्वरूप ने कहा है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण को सही बताया है।

आनंद स्वरूप का बयान

बता दें कि हरिद्वार में विवादास्पद धर्म संसद में शामिल हुए एक धार्मिक नेता आनंद स्वरूप ने शनिवार 25 दिसंबर को कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनने से कोई नहीं रोक सकता है। पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि 'हम अपने उन बयानों पर कायम हैं। अगर कोई शख्स हमारी बहन का बलात्कार करेगा, तो क्या हम चुप रहेंगे, उसे मार नहीं देंगे।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'धर्म संसद के दौरान वक्ताओं ने ऐसे लोगों को मारने की बात की, न कि आम मुसलमानों की, जोकि हमारे दोस्त हैं।' उन्होंने दोबारा कहा कि 'भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है।'

गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण को बताया सही

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण को सही ठहराते हुए कहा कि लोग तलवार के डर से नहीं बल्कि प्रभावित होकर धर्म बदलते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 'लोग अपनी इच्छा से धर्मांतरित हो रहे हैं, न कि तलवारों के दम पर।' जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'वह ईसाई समुदाय को बधाई देने और शांति, भाईचारे के लिए तथा कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना करने के वास्ते क्रिसमस समारोह में शामिल हुए।'

अखाड़ा परिषद प्रमुख ने मांगी मांफी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर विवादों में आई धर्म संसद को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी संबंध में अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने माना कि 'जिस तरह की बयानबाजी हुई। संत महात्माओं ने उत्तेजना में इस तरह की बातें की हैं। ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना उचित नहीं था।' आगे रविंद्र पुरी ने कहा कि 'संतों की ओर से मैं माफी मांगता हूं।'

अभद्र भाषा के संबंध में केस

बता दें कि आनंद स्वरूप की यह विवादित टिप्पणी उस दिन आई है, जब हरिद्वार पुलिस ने धर्म संसद अभद्र भाषा मामले में दो और लोगों को नामजद किया है। एसपी सिटी शेखर सुयाल ने शनिवार को कहा कि हरिद्वार में धर्म संसद में कथित अभद्र भाषा के संबंध में प्राथमिकी में 2 और लोगों का नाम लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने हेट स्पीच मामले में धर्म दास और एक महिला अन्नपूर्णा को नामजद किया है। बता दें कि पुलिस ने 23 दिसंबर को बताया था कि इस कार्यक्रम को लेकर वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र त्यागी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पर 153a के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि का कहना है कि मामले की जांच करते हुए वीडियो के आधार पर दो नाम बढ़ाए गए हैं। आगे और भी नाम केस में जुड़ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News