Haryana News : अवैध खनन रोकने गए DSP पर डंपर चढ़ाने वाला एक आरोपी एनकाउंटर में घायल, गिरफ्तार

Haryana News : पुलिस और डीएसपी की हत्या में शामिल खनन माफिया के बीच पंचगांव की पहाड़ी पर किले में एनकाउंटर हुआ, इस एनकाउंटर में डंपर के क्लीनर इकरार के पैर में गोली लगी...

Update: 2022-07-19 14:18 GMT

Haryana News : अवैध खनन रोकने गए DSP पर डंपर चढ़ाने वाला एक आरोपी एनकाउंटर में घायल, गिरफ्तार

Haryana News : हरियाणा के नूंह जिले में आज मंगलवार को खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया। डीएसपी सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आसपास के कई गांवों को घेर लिया।

खनन माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़

पुलिस और डीएसपी की हत्या में शामिल खनन माफिया के बीच पंचगांव की पहाड़ी पर किले में एनकाउंटर हुआ। यह जगह डीएसपी की हत्या वाली जगह से कुछ ही दूर है। इस एनकाउंटर में डंपर के क्लीनर इकरार के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इकरार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डंपर के ड्राइवर को भी पुलिस ने घेर लिया है। दोनों पंचगांव के रहने वाले हैं।

DSP का नूंह के अस्पताल में पोस्टमार्टम

हालांकि हरियाणा के डीएसपी पीके अग्रवाल ने एक आरोपी को गोली लगने और गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह का दोपहर बाद नूंह के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उनकी बॉडी हिसार स्थित उनके पैतृक गांव सारंगपुर ले जाई जाएगी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सारंगपुर में ही किया जाएगा।

जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम 

डीएसपी सुरेंद्र खनन ( DSP Surendra Kumar ) रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे। जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया। घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे। एसपी नूंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व एसडीएम व तहसीलदार तावडू घटनास्थल पर पहुंच गए है। आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस द्वारा गांव व अरावली पहाड़ में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

Full View

खनन माफियाओं ने DSP पर चढ़ाया डंपर 

यह गुरुग्राम ( Gurugram News ) से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है। गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह ( DSP Surendra Kumar) बिश्नोई को मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे। वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंच गए हैं। दर्दनाक हादसे में डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए।

Full View

बता दें कि तावडू उपमंडल के अरावली क्षेत्र की पहाड़ियों में भारी मात्रा में खनन माफिया अवैध खनन में लगे हैं। आईजी दक्षिण रेंज के अलावा पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे।

Tags:    

Similar News