Haryana News : हनीप्रीत को गुपचुप तरीके से डेरा सच्चा सौदा का चेयरपर्सन बनाने का दावा, ट्रस्ट के 13 सदस्यों की नई सूची वायरल

Haryana News : डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की बेटी हनीप्रीत फिर से सुर्खियों में है, दावे किए जा रहे हैं कि उसे डेरा की चेयरपर्सन बनाया गया है, ट्रस्ट के 13 सदस्यों की नई लिस्ट के भी दावे किए जा रहे हैं...

Update: 2022-10-12 12:30 GMT

Haryana News : हनीप्रीत को गुपचुप तरीके से डेरा सच्चा सौदा का चेयरपर्सन बनाने का दावा, ट्रस्ट के 13 सदस्यों की नई सूची वायरल

Haryana News : डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की बेटी हनीप्रीत फिर से सुर्खियों में है। दावे किए जा रहे हैं कि उसे डेरा की चेयरपर्सन बनाया गया है। ट्रस्ट के 13 सदस्यों की नई लिस्ट के भी दावे किए जा रहे हैं। वहीं डेरा प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने इन दावों को सिरे से नकारा है। उनका कहना है कि डेरा की एक्जीक्यूटिव कार्यकारिणी जोकि डेरा का सारा काम काज देखती है, उसके चेयरपर्सन डा. पीआर नैन है। बता दें कि डेरा प्रवक्ता ने कहा कि हनीप्रीत इन्सां को साल 2011 में डेरा सच्चा सौदा की ट्रस्टी है। साल 2016 में बोर्ड आफ ट्रस्टी द्वारा उन्हें बोर्ड आफ ट्रस्टी का चेयरपर्सन नियुक्त किया था।

गुपचुप तरीके से चेयरपर्सन बनाने का दावा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि डेरा अनुयायियों के एक धड़े ने दावा किया कि हनीप्रीत को गुपचुप तरीके से डेरे का वाइस पैटर्न और डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट का चेयरपर्सन बना दिया गया है। उक्त धड़े का दावा है कि हनीप्रीत को डेरे का उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है। उक्त धड़े द्वारा कागज भी वायरल किए गए हैं जिनमें डा. पीआर नैन को चेयरपर्सन नहीं दिखाया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने जेल से भेजी नौंवी चिट्ठी में डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का चेयरपर्सन घोषित किया था। उससे पहले डेरा की चेयरपर्सन विपासना इन्सां थी।

फैमिली आईडी में हनीप्रीत के नाम की एसडीएम कर रहे हैं जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की फैमिली आइडी में उसके परिवार के सदस्यों की बजाय हनीप्रीत का नाम शामिल है। इस फैमिली आइडी में डेरा प्रमुख की पत्नी हरजीत कौर व मां नसीब कौर के नाम भी नहीं है। डेरा प्रमुख ने स्वयं को शाह सतनाम महाराज का शिष्य बताया है और हनीप्रीत को अपनी रूहानी बेटी व मुख्य शिष्य बताया है। वहीं इस फैमिली आइडी की जांच को लेकर डेरा प्रमुख के स्वजनों ने शिकायत की है, जिसके बाद एसडीएम जांच कर रहे हैं।

राम रहीम एक बार फिर आ सकता है जेल से बाहर

बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव व आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव है। इन चुनावों के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के एक बार फिर से जेल से बाहर आने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। वहीं प्रदेश के जेल मंत्री रणजीत सिंह भी डेरा प्रमुख के स्वजनों के द्वारा पैरोल की याचिका दायर करने की बात स्वीकार कर चुके हैं। डेरा अनुयायियों में चर्चाएं हैं कि डेरा प्रमुख दीपावली से पहले 40 दिनों की पैरोल पर आ सकता है। डेरा प्रमुख के सिरसा डेरा में भी आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News