Karnal News : BJP विधायक के स्कूल में चाकूबाजी, छेड़छाड़ से रोकने पर भाई को पीटा, बीच-बचाव कर रहे छात्र को चाकू मारी
Karnal Crime News : दो छात्रों के बीच हुए विवाद में जिस तीसरे को चाकू मारे गए, वह बीच-बचाव करने आया था। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
Karnal Crime News : हरियाणा में करनाल के एक स्कूल के गेट के ठीक बाहर छात्रों (Clash between students) के बीच मारपीट में बीचबचाव करने गए अन्य छात्र को चाकू और लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वह निजी स्कूल एक भाजपा विधायक (BJP MLA) का बताया जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय राइजिंग सन पब्लिक स्कूल (Rising Sun Public School) के मेनगेट के बाहर छात्रों के बीच चाकू और रॉड चल गए। यह स्कूल घरौंडा के भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण का है। घटना स्कूल की छुट्टी के समय हुई। मामला लड़की से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दो छात्रों के बीच हुए विवाद में जिस तीसरे को चाकू मारे गए, वह बीच-बचाव करने आया था। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। राइजिंग सन पब्लिक स्कूल घरौंडा के पास जीटी रोड पर कुटेल गांव (Kutel Village) के पास बना हुआ है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की बहन को उसी की कक्षा में पढ़ने वाला एक लड़का छेड़ता था।
छात्र ने उस लड़के को ऐसा न करने के लिए समझाया तो उसने रंजिश पाल ली और छात्र को सबक सिखाने के लिए अपने कुछ नशेड़ी टाइप दोस्त बुला लिए। सोमवार, 25 अक्टूबर को छुट्टी के बाद छात्र जैसे ही अपनी बहन के साथ स्कूल के गेट से निकला, नशेड़ियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट होते देखकर 12वीं में पढ़ने वाला रोहित बीच-बचाव करने आया तो नशेड़ियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल रोहित को पहले कुटेल अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवारवाले उसे करनाल के निजी अस्पताल में ले गए।
घायल रोहित के पिता विक्रम ने बताया कि उन्हें फोन पर बताया गया कि स्कूल में कुछ बच्चों का झगड़ा हो गया इसलिए आप अस्पताल आ जाएं। जब वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे राेहित के शरीर पर चाकुओं के गहरे घाव बने हुए थे।
रोहित ने उन्हें बताया कि वह स्कूल के मेनगेट के बाहर अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था। वहीं कुछ लड़कों में झगड़ा होते देखकर जब वह छुड़वाने गया तो हमलावरों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।
विक्रम ने कहा कि उनके बेटे पर हमला करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जब एक विधायक के स्कूल में सरेआम ऐसा हो रहा है तो बाकी जगह क्या हालत होगी? समझा जा सकता है।