मुंबई-ठाणे में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी, आज आएगा हाई टाइड
बीएमसी ने आज दोपहर हाई टाइड आने की चेतावनी जारी की है, लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ठाणे नगर निगम ने लोगों को बेवजह घर से निकलने से मना किया है...
जनज्वार। महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से कई जगहों पर भारी जल जमाव हो गया है और बाढ जैसे हालात बन गए हैं। इस भारी बारिश से महानगर मुंबई व ठाणे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुंबई ठाणे के कई इलाकों में भारी जल जमाव से बाढ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। घरों में पानी घुस गया है। दो पहिया वाहन व कार कई जगह पानी में तैरते नजर आए। बताया जा रहा है कि मुंबई में 46 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई है।
मुंबई की बारिश के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो हालात की भयावहता को बताते हैं। मुंबई वृहद महा नगरपालिका ने चेतावनी आज दोपहर 1.51 बजे हाई टाइड आने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 व फायर डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 101 पर लोग मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।
Good morning Mumbai. Request you to avoid BPT colony sky walk, as it is #waterlogged . @myBESTBus diversions at Nair Hospital & Gol Dewool while railway traffic has been restored. Moderate to heavy rainfall is expected in city & suburbs with high tide at 1.51 PM #MyBMCUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 6, 2020
उन इलाकों के बारे में मुंबई महानगरपालिका ने बताया है जहां अभी जलजामव की समस्या है। खार इलाके में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है।
बारिश ने किया बुरा हाल मुम्बई की जनता हुई बेहाल,महाराष्ट्र सरकार इन्हें तत्काल उचित स्थानों पर पहुँचाए,ये वीडियो मुम्बई का लेकिन कहाँ का है ये पता नहीं चल पा रहा है. pic.twitter.com/XEiz8i7rWO
— Yogita Bhayana (@yogitabhayana) August 6, 2020
बीएमसी के कमिश्नर आएस चहल ने गुरुवार की सुबह पेडर रोड इलाके का दौरा किया, जहां दीवार गिर गई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोलाबा, नरीमन प्वाइंट, मैरीन ड्राइव इलाके में चार घंटे में 300 मिमी बारिश हुई थी।
Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corp. Commissioner IS Chahal visits Peddar Road where a portion of a wall has collapsed. He says, "4 wards incl. Colaba, Nariman Point & Marine Drive received 300mm rainfall in 4 hrs y'day. It was unprecedented. Waterlogged areas were cleared soon." pic.twitter.com/3fbtzEat8r
— ANI (@ANI) August 6, 2020
ठाणे नगर निगम के कमिश्नर ने कहा है कि पिछले तीन दिनों से ठाणे में भारी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को 149 मिमी बारिश हुई हैं और हमलोग अलर्ट हैं। असिस्टेंट और डिप्टी कमिश्नर फिल्म में हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सामान्यतः गुरुवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे और फिर भारी बारिश हो सकती है। ठाणे के उपवन लेक व वंदना सिनेमा इलाके में भारी जल जमाव है।
Thane Municipal Corporation area has been receiving very heavy rainfall since past 3 days, received 149mm rainfall on August 5. We're alert. Asst & Dy Commissioners, Fire Brigade on field. I appeal to residents to not step out of houses unnecessarily: Thane municipal commissioner https://t.co/JNbldlQPxE pic.twitter.com/hVyweSFNEJ
— ANI (@ANI) August 6, 2020