High Court News : आप बच्चे को जन्म दीजिए, गोद लेने वालों की कमी नहीं', अविवाहिता को गर्भपात की अनुमति देने से कोर्ट का इनकार

High Court News : दिल्ली हाईकोर्ट ने विवाहिता को 23वें हफ्ते में गर्भपात की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, अदालत ने कहा है कि ऐसा करने की अनुमति भ्रूण की हत्या करने जैसा है...

Update: 2022-07-16 06:49 GMT

Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना पर तत्काल रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार, केंद्र से चार हफ्ते में मांगा जवाब

High Court News : दिल्ली हाईकोर्ट ने विवाहिता को 23वें हफ्ते में गर्भपात की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा है कि ऐसा करने की अनुमति भ्रूण की हत्या करने जैसा है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि बच्चे को जन्म देने तक याचिकाकर्ता को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, उसके बाद नवजात को गोद दे दिया जाए।

बच्चों को गोद लेने वालों की कमी नहीं

चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि आज बच्चे को गोद लेने वालों की कमी नहीं है। कई लोग कतार में हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अविवाहित होते हुए गर्भ धारण करना और मां बनने की अवस्था में याचिकाकर्ता बेहद मानसिक तनाव में है। ऐसी हलत में वह बच्चे को पैदा नहीं कर पाएगी और उसकी पर भी बहुत मुश्किल होगी।

अविवाहित को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए

वकील ने यह भी कहा कि अविवाहित महिलाओं के संबंध में गर्भावस्था के चिकित्सकीय समाप्ति को लेकर बार के कानून काफी भेदभाव पूर्ण है। इस पर पीठ ने कहा कि हम याचिकाकर्ता को बच्चे की परवरिश करने के लिए नहीं कह रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे के जन्म तक विवाहिता को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और उसकी सेहत का ध्यान रखा जाए। वह बच्चे को जन्म देने के बाद जा सकती है। हम उसके बच्चे को किसी को गोद दे देंगे। लेकिन हम इस मौके पर आपको बच्चे की हत्या करने की अनुमति नहीं दे सकते। पीठ ने पाया कि गर्भावस्था के 36 में से लगभग 24 हफ्ते पूरे होने को हैं।

नहीं दे सकते बच्चे की हत्या की अनुमति

चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि आप अपने मुवक्किल समझाएं। हम आश्वासन देते हैं कि वह कहां रखी गई है, बच्चे को जन्म देने के बाद कहां चली गई। यह सब पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। केंद्रीय सरकार और दिल्ली सरकार उसके रखरखाव का पूरा ध्यान रखेगी। उसे अच्छे से अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा और बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चीफ जस्टिस ने कहा, यही नहीं मैं पूरा खर्चा अपनी तरफ से करने की भी पेशकश करता हूं लेकिन इस वक्त गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने की अनुमति नहीं दे सकता। 

Tags:    

Similar News