Himachal Pradesh Crime News : प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने युवती से ठगे 16 हजार रुपए

Himachal Pradesh Crime News : एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से सिक्योरिटी और अन्य खर्चों के रूप में शातिरों ने करीब 16 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में जमा करवा लिए। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली...

Update: 2021-12-18 07:01 GMT

Haryana Crime News : सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर युवक से ठगे साढ़े 3 लाख रुपए, जीडी पद का थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

Himachal Pradesh Crime News : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से एक युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से सिक्योरिटी और अन्य खर्चों के रूप में शातिरों ने करीब 16 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में जमा करवा लिए। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। ठगी का शिकार हुई युवती ने पुलिस थाना कांगड़ा में मामला दर्ज करवा दिया है। 

यह पूरा मामला

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव भड़वाल की एक युवती ने बताया है कि उसकी ई-मेल आईडी पर रोजगार से संबंधित एक मेल आया था। इस मेल पर धर्मशाला में ही एक निजी बैंक में डाटा ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आवेदन मांगा गया था। जिसके बाद नौकरी की आस में युवती ने आवेदन कर दिया। इसके बाद उसे मोबाइल नंबर 81306-70371 से फोन आया और उससे नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये की मांग की गई। जिसे युवती ने उनके बताए गए अकाउंट नंबर में जमा करवा दिया। इसके बाद उसके फोन पर मैसेज आया कि आईकार्ड के लिए 3,000 रुपये जमा करवाएं। 

बैंक में नियुक्ति का झांसा

जालसाजों द्वारा बताए पैसे जमा करवाने के बाद दोबारा युवती को मैसेज किया गया और उससे नियुक्ति पत्र हासिल करने के लिए 4000, सिक्योरिटी के लिए 5000 और वर्दी सहित अन्य खर्चों के लिए 3000 रुपये दोबारा से जमा करवाने को कहा गया। जिसके बाद युवती ने फिर से पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद युवती को पीडीएफ फाइल के माध्यम से नियुक्ति पत्र हासिल हुआ, जिसमें उसे 15 दिसंबर को निजी बैंक में नियुक्ति के लिए कहा गया। शातिरों ने युवती को फर्जी आई कार्ड भी भेज दिया। 

ठगी की शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शातिरों ने युवती को नियुक्ति पत्र तो भेज दिया लेकिन उसे कहां पर नियुक्ति देनी है। इस बारे में कुछ नहीं लिखा। इसके बाद जब युवती ने उनसे नियुक्ति देने के स्थान के बारे पूछा तो उसे जवाब मिला कि अभी तक पोस्ट खाली नहीं है। उसे बाद में बता दिया जाएगा। शातिरों के बार-बार टालमटोल करने के बाद युवती ने खुद से हुई ठगी बारे पुलिस थाना कांगड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। 

ठगी के लिए जागरूकता

इस मामले में एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूक कर रहा है। बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस प्रकार के झांसे में न आएं। पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे डालें।

Tags:    

Similar News