गृह मंत्रालय ने अनलाॅक3 के गाइडलाइन जारी किए, अब रात्रि कर्फ्यू खत्म, और जानिए

अनलाॅक3 में दो बड़े निर्णय हैं एक रात्रि कर्फ्यू खत्म करना और दूसरा जिम व योग संस्थान खोलने की अनुमति देना...

Update: 2020-07-29 16:29 GMT

जनज्वार। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलाॅक थ्री की गाइडलाइन जारी कर दी। इस गाइडलाइन में सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। अनलाॅक 2 में रात्रि कर्फ्यू दस बजे रात से सुबह पांच बजे तक प्रभावी था। इसके अलावा योग संस्थान एवं जिम को पांच अगस्त से खोलने को मंजूरी दे दी।

31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

स्कूल, काॅलेज, सिनेमा हाॅल, पार्क, मेट्रो ट्रेनें अभी 31 अगस्त तक बंद रहेंगी। सामाजिक समारोह में पूर्व की तरह अधिक संख्या में लोगों के जुटान पर रोक रहेगी। धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंज से जुड़े आयोजन अभी नहीं किए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग हिस्सा ले सकेंगे।

सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है और विपक्ष हमले कर रहा है।

Tags:    

Similar News