गृह मंत्रालय ने अनलाॅक3 के गाइडलाइन जारी किए, अब रात्रि कर्फ्यू खत्म, और जानिए
अनलाॅक3 में दो बड़े निर्णय हैं एक रात्रि कर्फ्यू खत्म करना और दूसरा जिम व योग संस्थान खोलने की अनुमति देना...
जनज्वार। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलाॅक थ्री की गाइडलाइन जारी कर दी। इस गाइडलाइन में सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। अनलाॅक 2 में रात्रि कर्फ्यू दस बजे रात से सुबह पांच बजे तक प्रभावी था। इसके अलावा योग संस्थान एवं जिम को पांच अगस्त से खोलने को मंजूरी दे दी।
MHA announces #Unlock3 guidelines
— PIB India (@PIB_India) July 29, 2020
✅Yoga institutes & gymnasiums to open from August 5
❌Schools, colleges, etc to remain closed till August 31
✅Independence Day functions allowed with social distancing
❌Metros, cinema halls, etc to remain closed
Read: https://t.co/M9MK1VhLIs pic.twitter.com/bFGDZcL876
31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
स्कूल, काॅलेज, सिनेमा हाॅल, पार्क, मेट्रो ट्रेनें अभी 31 अगस्त तक बंद रहेंगी। सामाजिक समारोह में पूर्व की तरह अधिक संख्या में लोगों के जुटान पर रोक रहेगी। धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंज से जुड़े आयोजन अभी नहीं किए जाएंगे।
Ministry of Home Affairs (MHA) issues #Unlock3 guidelines. Restrictions on the movement of individuals during night have been removed. Yoga institutes and gymnasiums will be allowed to open from August 5, 2020. pic.twitter.com/eTTJwWei0K
— ANI (@ANI) July 29, 2020
स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग हिस्सा ले सकेंगे।
सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है और विपक्ष हमले कर रहा है।