Hyderabad : भाजपा विधायक टी राजा के बयान पर सियासी बवाल, गिरफ्तारी की मांग, लगे सिर तन से जुदा के नारे

Hyderabad : टी राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया है। उनपर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैगंबर मोहम्मद का भी अपमान किया है।

Update: 2022-08-23 04:05 GMT

T Raja Controversial Speech : टी राजा सिंह BJP से निलंबित, पैगंबर विवाद से पहले भी कई बार दे चुके हैं भड़काऊ बयान

Hyderabad : तेलंगाना की राजनधानी हैदराबाद ( Hyderabad ) में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी शो खिलाफ भाजपा विधायक टी राजा सिंह ( BJP MLA T Raja Singh ) के विवादित बोल ने तूल पकड़ लिया। बीती रात हैदराबाद में टी राजा के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों ने टी राजा सिंह पर पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammad ) के अपमान का आरोप लगाया है। टी राजा के खिलाफ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद ( Hyderabad Protest ) में मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी है।

टी राजा पर पैगंबर के अपमान का आरोप

टी राजा सिंह ( BJP MLA T Raja Singh ) पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया है। उनपर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकीके खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। हैदराबाद ( Hyderabad ) के दबीरपुरा भवानी नगर में जारी प्रदर्शन में एआईएमआईएम के नेता भी शामिल थे। वहीं हैदराबाद के कई इलाकों में लोगों ने टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दरअसल, भाजपा विधायक टी राजा सिंह ( BJP MLA T Raja Singh ) अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले ही बोल दिया था कि वो हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे।

भाजपा विधायक ( BJP MLA T Raja Singh ) ने शो होने से पहले कह दिया था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिपप्णी करेंगे। राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी.देवताओं पर कथित विवादित टिप्पणी करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने पैंबम्बर के खिलाफ विवादित बात कही है। राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवदित बात कही है। इसको लेकर बीती रात पूरे हैदराबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किए हैं।

टी राजा के खिलाफ FIR

वहीं हैदराबाद ( Hyderabad ) दक्षिण के डीसीपी पी साईं चैतन्य ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भाजपा विधायक राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात से साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन जारी है। टी राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News