Indian Railways: यूपी-बिहार के लोगों को बड़ी राहत, छठ पर रेलवे ने बढ़ाई इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानिए, स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग
Indian Railways: छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) आज से शुरू हो गया है। छठ का त्यौहार (Chhath Festival) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
Indian Railways: छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) आज से शुरू हो गया है। छठ का त्यौहार (Chhath Festival) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर महानगरों में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर कि ओर वापसी कर रहे हैं। जिसके चलते स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही हैं। टिकट के लिए मारामारी हैं। और ट्रेनों में लोग भर-भरकर अपने घर पहुंच रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है। रेल यात्रियों (Rail Passengers,) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली 02 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे के लिए चलने वाली प्रत्येक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन की तिथि में संशोधन करते हुए छठ पर्व के बाद इसे दानापुर से चलाया जाएगा।
इसी क्रम में दानापुर और आनंद विहार टर्मिनस के बीच एक जोड़ी नई पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। छठ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों (Pooja Special Express Trains) के संचालन का फैसला किया है। वही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों को और बढ़ा दिया है। ये ट्रेनें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होते हुए बिहार जाएंगी।
यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी। रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01417 और 01418 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने से बिहार जाने वाले उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनके पास कन्फर्म टिकट नहीं है। इसके अलावा अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वालों को भी राहत मिलेगी।
विशेष ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 29-10-2022 और 01-11-2022 को पुणे स्टेशन से 12:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह 13:15 बजे इटारसी पहुंचेगी। 13:20 बजे इटारसी से प्रस्थान और 16:50 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से 16:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 30-10-2022 और 02-11-2022 को दानापुर स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और 22:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से 22:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01:50 बजे इटारसी पहुंचेगी। इटारसी से 01:55 बजे प्रस्थान और 16:30 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वही ट्रेन नंबर 03435 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को मालदा टाउन से आनंद विहार तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 03436 नवंबर 1 और 8 नवंबर को आनंदविहार से मालदा टाउन के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 04074 31 अक्टूबर को दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जंक्शन तक चलेगी।