IPL Media Rights Auction : सोनी टीवी ने जीती आईपीएल के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार की बोली
IPL Media Rights Auction : सोनी को अगले पांच सालों के लिए राइट्स मिल गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा बाकी है। बोली जीतने का मतलब है कि अगले पांच साल तक आईपीएल का हर मैच सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनल पर ही प्रसारित किया जाएगा...
IPL Media Rights Auction : सोनी टीवी ने जीती आईपीएल के टीवी और डिजिटल के प्रसारण अधिकार की बोली
IPL Media Rights Auction : सोनी ने टीवी और डिजिटल राइट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की बोली (IPL Media Rights Auction) जीत ली है। क्रिकेट से जुड़ी सूचनाओं को पब्लिश करने वाली वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक आईपीएम के मीडिया राइट्स पर अंतिम फैसला ले लिया गय है, इनके राइट्स बिक गए हैं। टीवी के राइट्स का सौदा 57.5 करोड़ रुपए में हुआ है जबकि डिजिटल के राइट्स 48 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।
सोनी को अगले पांच सालों के लिए राइट्स (IPL Media Rights Auction) मिल गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा बाकी है। बोली जीतने का मतलब है कि अगले पांच साल तक आईपीएल का हर मैच सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनल पर ही प्रसारित किया जाएगा।
आईपीएल के प्रसारण अधिकार के बिकने का मतलब है कि टूर्नामेंट के सभी मैच सिर्फ उसी टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म (IPL Media Rights Auction) पर दिखाए जा सकेंगे, जो इस बोली को जीतेगा।
वहीं अगर उपर दी गयी रकम की बात की जाए, तो बीसीसीआई को आईपीएल का एक मैच दिखाने (IPL Media Rights Auction) के लिए जीतने वाले और डिजिटल प्रोवाइडर की तरफ से 105.5 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी। ये मैच सिर्फ और सिर्फ उसी टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा सकेंगें, जिसने बोली के दौरान आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं।
4 कंपनियों बीच 7 घंटे से अधिक समय तक चली बोली लगाने की जद्दोजहद
आईपीएम के प्रसारण के लिए नीलामी की दौड़ IPL Media Rights Auction में सात कंपनियां दौड़ शामिल थीं, जिसमें से चार- वियाकॉम18, डिज्नी स्टार, सोनी और जी के बीच सात घंटे तक जद्दाजहद होती रही। जिसमें पैकेज ए (भारतीय टीवी अधिकार) और पैकेज बी (भारतीय डिजिटिल अधिकार) के लिए बोली लगायी गयी।
BCCI को फायदा ही फायदा
प्रसारण अधिकार के लिए एक बार बोली लग जाने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि पैकेज बी फिर पैकेज सी को चुनौती दे सकता है, जिसमें 18 गैर एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार शामिल है और प्रत्येक मैच 16 करोड़ रुपये का होगा जबकि इसके बाद पैकेज डी (विदेशी टीवी और डिजिटिल संयुक्त रूप से, प्रत्येक मैच तीन करोड़ रुपये) के लिए बोली लगायी जाएगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अभी तक साढ़े पांच बजे के बाद टीवी के लिए बोली प्रत्येक मैच 57 करोड़ रुपये तक जा चुकी है जिसका आधार मूल्य 49 करोड़ रुपये था। वहीं भारतीय डिजिटल अधिकार 33 करोड़ रुपये से प्रत्येक मैच 48 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं।