Jalore News: जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद भड़की हिंसा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, इंटरनेट बंद
Jalore News: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले (Jalore district) में एक दलित छात्र की मौत के बाद दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। जिसके चलते जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद (internet services down) कर दी गई हैं।
Jalore News: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले (Jalore district) में एक दलित छात्र की मौत के बाद दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। जिसके चलते जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद (internet services down) कर दी गई हैं। वही यहां से पुलिस (Rajasthan Police) और प्रशासन पर पथराव की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस प्रशासन समझा-बुझा रहा था।
इस दौरान परिजन इस बात पर अड़े थे कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाए। वहां मौजूद सामाजिक संगठनों के परिजन और लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम शव को उठने नहीं देंगे। प्रशासन के लगातार समझाने के बाद भी परिजनों ने उनकी एक न सुनी।
इतने भीम आर्मी के कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन को गाली देना शुरू कर दिया. जिसको लेकर पुलिस और परिवार के बीच झड़प हो गई है। इसके बाद सामाजिक संगठनों और परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। दरअसल, परिजन इस बात पर अड़े थे कि एक व्यक्ति को नौकरी मिले और स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाए।
इसके साथ ही उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री इन तीन घोषणाओं को अभी ट्वीट करें। नहीं तो वे बच्चे के शव को नहीं उठाएंगे। इस बीच प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझाया और बुझाया। लेकिन भीम आर्मी (Bhim Army) के कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस और परिवार के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान सामाजिक संगठनों और रिश्तेदारों ने पथराव किया। वही कई वाहनों पर पथराव भी किया जिसमे कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए। फिलहाल मौके पर माहौल खराब हो गया है। जिसको लेकर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।