Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में खाई में गिरी 36 यात्रियों से भरी बस, 11 की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ जिले के सवजियान इलाके में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे (road accident) में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए है।
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ जिले के सवजियान इलाके में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे (road accident) में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मंडी से सावजन जा रही थी। इस दौरान बस खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीखपुकार और हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है। वही स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थानीय लोग की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। क्योंकि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
Lt Governor of J&K, Manoj Sinha announces relief of Rs 5 lakh each for family members of the deceased. Also directs authorities to provide the best treatment to those injured. https://t.co/Ow5JYrfb2E pic.twitter.com/N7CAVcFYDB
— ANI (@ANI) September 14, 2022
रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों में 5 और 14 साल के दो लड़कों के अलावा तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान मरूफ अहमद (14), बशीर अहमद (40), रोसिया अख्तर (18), जरीना बेगम (40), मोहम्मद हसन (65), नाजिमा अख्तर (20), इमरान अहमद (5) और अब्दुल कयूम के रूप में हुई है
इसमें अन्य मृतक भी शामिल हैं। ये सभी स्थानीय लोग थे। वही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए।