पत्रकार रजत शर्मा ने गोदी मीडिया के रिश्तों पर दिया ज्ञान तो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ली चुटकी, यूजर ने दोनो की लगाई वॉट

आप बातें बहुत अच्छी करते है, बस आप , आपकीं बात ही नही मानते। 2012 में देश के 6 मैडल। आप आये...तो 2016 में देश के 2 मैडल, 2020 में देश के 3 मैडल ही आते दिखाई दे रहे है...

Update: 2021-08-01 04:53 GMT
पत्रकार रजत शर्मा ने गोदी मीडिया के रिश्तों पर दिया ज्ञान तो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ली चुटकी, यूजर ने दोनो की लगाई वॉट

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रजत शर्मा के ट्वीट पर कसा तंज (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

जनज्वार, ब्यूरो। बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में शामिल स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इण्डिया टीवी (India Tv) के चेयरमैन रजत शर्मा द्वारा गोदी मीडिया के रिश्तों पर किए गये ट्वीट को साझा किया है। साझा किए गये इस ट्वीट में स्वरा ने सत्ता और गोदी मीडिया के रिश्तों पर रजत शर्मा के ट्वीट को सटीक वर्णन बताकर तंज भी कसा है। 

अपने ट्वीट में रजत शर्मा (Rajat Sharma) लिखते हैं कि, "रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूँगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है" रजत के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा है कि, 'सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्ते का सटीक वर्णन।' जुलाई 30 शुक्रवार को किए गये रजत शर्मा के इस ट्वीट पर शनिवार 31 जुलाई को स्वरा भास्कर की दी गई प्रतिक्रिया में लोग तरह तरह का जवाब दे रहे हैं।

ट्वीटर यूजर जगदीश सोलंकी लिखते हैं, 'तुम्हारी दो कौड़ी की चाटूकारिता के लिए हजारों बार लानत भेज रहा हूँ! वैसे सबको पता हैं कि मोदी जी और तुम्हारे बीच बहुत गहरा संबंध है इसलिए तो तुम 7 साल से गूँगे बहरे और अंधे बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हो। मेरा एक पर्सनल सुझाव है कि तुम्हें अब तुरंत ही भाजपा जोइन कर लेना चाहिए।'

कटनी डवलपमेंट नाम का यूजर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखता है कि, जी आप बातें बहुत अच्छी करते है, बस आप , आपकीं बात ही नही मानते। 2012 में देश के 6 मैडल। आप आये...तो 2016 में देश के 2 मैडल, 2020 में देश के 3 मैडल ही आते दिखाई दे रहे है। अब आप, आपका ये वीडियो खुद ही देखिए, क्या ये कोई दूसरा नरेंद्र मोदी है? 7 साल के रिजल्ट?

इसी तरह यूजर मुकेश चौधरी रजत शर्मा को जवाब देते हैं, ये तीनो ही गुण आपमें हैं। जयसुख गोथाडिया लिखते हैं, जिंदगी जब गलत रास्ते पर चढ़ जाती है, तो ऐसा ही होता है। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने स्वरा को भी ट्रोल करने की कोशिश की है। सोर्स कोड नाम के यूजर स्वरा को जवाब देते हुए लिखते हैं कि, 'पैसे कमाते रहने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है।' इसी के साथ यूजर ने स्वरा की दहाड़ मारकर रोने की तस्वीर भी पोस्ट में लगाई है।

Tags:    

Similar News