Kaali Poster Controversy : काली पोस्टर विवाद में कूदीं सांसद महुआ मोइत्रा, यूपी में फिल्म की निर्देशक लीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kaali Poster Controversy : इंडिया टुडे कॉन्क्लेव इस 2022 के दूसरे दिन महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा कि 'काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है...

Update: 2022-07-05 09:04 GMT

file photo

Kaali Poster Controversy : डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर जारी विवाद (Kaali Poster Controversy) के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव इस 2022 के दूसरे दिन महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा कि 'काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग-अलग राय होती है मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है।'

महुआ मोइत्रा ने कहा कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।

मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर आप तारापीठ जाए तो काली के मंदिर के पास साधु आपको स्मोकिंग करते हुए मिलेंगे और लोग ऐसी काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए। आपको अपने भगवान को अपने हिसाब से पूजन की आजादी होनी चाहिए। पूजा का अधिकार पर्सनल स्पेस में रहना चाहिए। जब तक मैं आपके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि इसकी आजादी होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है।

यूपी में फिल्म की निर्देशक लीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉक्यूमेंट्री 'काली' के आपत्तिजनक पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में मेकर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने भी निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में काली मां बनी अभिनेत्री के एक हाथ में सिगरेट है तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा दिखाया गया है। देवी का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इन आरोपों में दर्ज की गई प्राथमिकी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

Tags:    

Similar News