कंगना की गाड़ी का किसानों ने किया घेराव, किसानों को कहा था खालिस्तानी आतंकवादी

Kangana Ranaut Car Stopped In Punjab: किसानों ने चंडीगढ़ के पास कंगना रनौत की गाड़ी को रोक लिया। कंगना की गाड़ी का घेराव कर किसानों ने कंगना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कंगना का विरोध करने वालों में महिला किसान भी शामिल थीं। वे कंगना रनौत को उनके द्वारा दिए गए अभद्र बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कह रही थीं।

Update: 2021-12-03 13:05 GMT

Kangana Ranaut Car Stopped In Punjab: विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को आज किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसरल, श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा में किसानों ने उनका उस समय घेराव किया जब वह अपने पैतृक प्रदेश हिमाचल जा रही थीं। इस दौरान किसानों को सूचना मिलने पर उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा, लेकिन किसानों की संख्या के सामने यह नफरी नाकाफी रही।

किसानों ने चंडीगढ़ के पास कंगना रनौत की गाड़ी को रोक लिया। कंगना की गाड़ी का घेराव कर किसानों ने कंगना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कंगना का विरोध करने वालों में महिला किसान भी शामिल थीं। वे कंगना रनौत को उनके द्वारा दिए गए अभद्र बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कह रही थीं।

किसानों द्वारा गाड़ी घेरे जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटे छोटे वीडियो भी साझा किए। अपने वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि ये लोग किसान नहीं हो सकते। कंगना ने आरोप लगाया कि ये lof उन्हें भद्दी गालियां दे रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने कहा कि उनके नाम पर राजनीतिक खेल खेला जा रहा है।

कंगना रनौत लागतार किसानों के खिलाफ विवादित बयानबाजी करती नजर आई हैं। कंगना किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी तक करार दे चुकी हैं। कंगना ने महिला किसानों को लेकर कहा था इन्हें सौ सौ रुपए देकर बुलाया गया है।आंदोलनरत किसानों को लेकर अभद्र टिप्पणियों के कारण कंगना रनौत का कई बार विरोध हुआ है। लगातार अभद्र टिप्पणियों के कारण कंगना के खिलाफ कई जगहों पर मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं। 

बता दें कि, हाल ही में कंगना रनौत ने 1984 दंगों के दौरान सिखों के कत्ल पर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर मुंबई में उनके निवास के बाहर कई दिनों तक सिख प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे। इसके अलावा किसान आंदोलन की शुरुआत में कंगना ने ट्विटर पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग 50-50 रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं।

Tags:    

Similar News