Kanpur News : कार्टूनिस्ट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Kanpur News : यूपी के कानपुर में किदवईनगर थानाक्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय कार्टूनिस्ट आनंद कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी, उनका शव पंखे के कुंडे में नायलॉन की रस्सी के सहारे झूलता मिला...

Update: 2022-09-02 07:58 GMT

Kanpur News : कार्टूनिस्ट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Kanpur News : यूपी के कानपुर में किदवईनगर थानाक्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय कार्टूनिस्ट आनंद कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार को उनका शव पंखे के कुंडे में नायलॉन की रस्सी के सहारे झूलता मिला। पुलिस ने बिना तलाशी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान उनके अंडर गार्मेंट में एक सुसाइड नोट भी मिला है।

इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आनंद कुमार शहर के जाने माने कार्टूनिस्ट थे। वह पत्नी श्यामा व बेटा राहुल के साथ जूही लाल कॉलोनी में रहते थे, जबकि उनकी पहली पत्नी का बेटा यशूपाल अपनी पत्नी वंदना और दो बच्चों संग जरौली में रहता है। यशूपाल ने बताया कि उनके पिता पिछले कई सालों से सौतेली मां की प्रताड़ना के चलते डिप्रेशन में रहते थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यशूपाल ने अनहोनी की आशंका जताते हुए किदवईनगर पुलिस से जांच की मांग की है। बेटे यशूपाल ने बताया कि पिता ने सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर अपने सभी परिचितों को कार्टूनिस्ट आनंद अलविदा का मैसेज भेज फांसी लगा ली। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए जब आनंद के कपड़े उतरवाए तो उनके अंडर गार्मेंट से चार पन्ने मिले। इसमें तीन कार्टून और एक सुसाइड नोट था

उनके दूसरे बेटे यशूपाल के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं थी। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी ने उनके पिता द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचे तो उनके पिता का शव फंदे से लटक रहा था।

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी श्यामा बेटे से शराब की बिकवाती है। उन्हें भी शराब पीने का दबाव बनाती है। उसके आए दिन की प्रताड़ना, बात-बात पर ताने मारने से क्षुब्ध होकर वह अपनी जान दे रहे हैं। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News