Kanpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद ट्रक-ट्रेलर की आग में क्लीनर व ड्राइवर सहित 3 जलकर राख

Kanpur News: यूपी के कानपुर स्थित थाना सजेती अंतर्गत अमौली गांव के पास आज रविवार 10 अक्टूबर की सुबह ट्रक व ट्रेलर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते-देखते ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में बदल गया। इसी आग में फंसकर क्लीनर व ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर राख हो गए।

Update: 2021-10-10 11:37 GMT

Kanpur News: यूपी के कानपुर स्थित थाना सजेती अंतर्गत अमौली गांव के पास आज रविवार 10 अक्टूबर की सुबह ट्रक व ट्रेलर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते-देखते ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में बदल गया। इसी आग में फंसकर क्लीनर व ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर राख हो गए।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त एक ट्रक क्लीनर और भी अंदर था, जिसने किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। इस जबर्दस्त हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जाम की स्थिति भी काफी देर तक बनी रही।

पूरी जानकारी के मुताबिक थाना सजेती के अमौली गांव (Amauli Village) के पास रविवार तड़के खाली ट्रेलर मध्य प्रदेश की तरफ जा रहा था वहीं दूसरा छतरपुर गाड़ी लोड कर कानपुर की तरफ आ रहा था। तभी ट्रक व ट्रेलर में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। इसी जबर्दस्त भिड़ंत के बाद ट्रक व ट्रेलर ने अचानक आग पकड़ ली।

हादसा इतना तेज हुआ कि किसी को कुछ समझ आने से पहले आग लग गई। हादसे के दौरान चालक व क्लीनर समेत तीन लोग केबिन में फंस गए, जिसके चलते क्लीनर व चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे के दौरान ट्रक के क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के दौरान केबिन में जले क्लीनर व चालक के अवशेषों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है, घटना के दौरान बचे हुए ट्रक क्लीनर अरविंद आदिवासी पुत्र उमराव आदिवासी को पुलिस ने आनन फानन सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व ट्रेलर को रोड किनारे लगवाते हुए जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी सजेती रविन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में ट्रक के ड्राइवर एवं ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी को आयी चोटों व जलने के कारण मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों को निकलवाकर पंचायतनामें के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारु रुप से चल रहा है। साथ ही मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News