कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा व उनकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में कराए गए भर्ती
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा व उनके बेटी के कोरोना से संक्रमित होने की जांच में पुष्टि हुई है। रविवार को देश के कई प्रमुख नेताओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जनज्वार। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस व उनकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 77 वर्षीय येदियुरप्पा के कोरोना से संक्रमित होने की खबर रविवार की देर रात आयी थी। येदियुरप्पा को बेंगलुरू को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मणिपाल अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि स्वास्थ्य निगरानी के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर हैं। अस्पताल ने कहा है डाॅक्टरों की हमारी टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
Karnataka CM BS Yediyurappa has been admitted to the hospital for observation. He is doing well, is clinically stable and will be monitored closely by our team: Manipal Hospital
— ANI (@ANI) August 3, 2020
Karnataka Chief Minister tested positive for COVID19 yesterday. (file pic) pic.twitter.com/s1OGKyjvGf
मणिपाल अस्पताल ने अपने बयान में यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोना से संक्रमित पायी गई हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Karnataka CM BS Yediyurappa's daughter has tested positive for #COVID19. She has been admitted to the hospital: Manipal Hospital, Bengaluru
— ANI (@ANI) August 3, 2020
येदियुरप्पा ने रविवार को खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा था कि वे डाॅक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने बीते कुछ दिनों में खुद के संपर्क में आने वाले लोगों सेल्फ क्वारंटीन में जाने व निगरानी में रहने का आग्रह किया था।
I have tested positive for coronavirus. Whilst I am fine, I am being hospitalised as a precaution on the recommendation of doctors. I request those who have come in contact with me recently to be observant and exercise self quarantine.
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) August 2, 2020
रविवार को कई प्रमुख राजनेताओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आयी थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उत्तरप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आयी थी। वहीं, उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने की भी खबरें आयी।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा व उनके बेटी के कोरोना से संक्रमित होने की जांच में पुष्टि हुई है। रविवार को देश के कई प्रमुख नेताओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।