Katni News : मध्यप्रदेश के एसपी के सर्कुलर से मचा बवाल, कहा सिख, मुस्लिम...आतंकियों पर रखें कड़ी निगरानी

Katni News : मध्यप्रदेश के कटनी के एसपी सुनील जैन की ओर से जारी सर्कुलर विवादों में आ गया है...

Update: 2021-12-09 11:36 GMT

(कटनी के पुलिस अधीक्षक सुनील जैन)

Katni News : मध्यप्रदेश के कटनी के एसपी सुनील जैन (Sunil Jain) की ओर से जारी सर्कुलर विवादों में आ गया है। दरअसल वीआईपी मूवमेंट को लेकर यह एसपी ने एक सुरक्षा सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सिखों (Sikhs), मुसलमानों (Muslims), जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी और लिट्टे के आतंकियों (Terrorist) पर कड़ी निगरानी रखें।

इस सर्कुलर (Circular) पर एसपी सुनील जैन के हस्ताक्षर हैं। सर्कुलर सामने आने के बाद जब बवाल मचा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह एक लिपिकीय भूल है। संबंधित क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सर्कुलर में लिखा गया है कि सिखों, मुसलमानों, जेकेएलएफ (Jammu kashmir Liberation Front), उल्फा (ULFA), सिमी और लिट्टे आतंकियों पर कड़ी निगरानी रखें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के प्रदेश महासचिव केके मिश्रा ने इस ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए लिखा- वाह, SP कटनी,आपको धन्यवाद। अभी तक BJP ही देश के अन्नदाताओं व मुसलमानों को आतंकवादियों मानती रही! अब आपके नेतृत्व वाली पुलिस भी राज्यपाल के प्रवास के मद्देनजर इन्हें अधिकृत रूप से आतंकवादी मान रही है! आप SP हैं या BJP प्रवक्ता?यह सरकार निःसंदेह आपको दंडित नहीं "पद्मश्री" से नवाजेगी।

मामले को लेकर एसपी ने कहा कि क्लर्क के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मैं इस त्रुटि पर खेद व्यक्त करता हूं। हमारा किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

इस तरह की गलती दोबारा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस सुरक्षा आदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन से संबंधित जानकारी भी दी गई है।

Tags:    

Similar News