Kejriwal आंदोलनकारी थे, Kumar Vishwas को नहीं मिली राज्यसभा सीट इसलिए रोड़ा कर रहे हैं- राकेश टिकैत
ये सारे भ्रष्टाचारी मिलके मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। वो जिसे आतंकवादी कहते हैं, उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए। यहाँ अब अफ़सरों, जजों, रिक्शे वाले और मज़दूर के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठ कर पढ़ेंगे। उनका आतंकवादी बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है...
Kejriwal vs Kumar Vishwas : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोप प्रत्यारोप के बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होने कहा कि कुमार विश्वास पहले केजरीवाल के ही साथ थे। बीच में उनमें राज्यसभा की सीट ना मिलने को लेकर रोड़ा हो गया। अगर सीट मिल जाती तो आज साथ होते।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए टिकैत ने कुमार लिश्वास द्वारा केजरीवाल पर खालिस्तानी होने का आरोप लगाने पर कहा कि, 'वे(अरविंद केजरीवाल) आंदोलनकारी तो हैं लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास तो इनकी पार्टी में थे। उन्हें(कुमार विश्वास) को राज्यसभा सीट मिल जाती तो आरोप नहीं लगाते।'
बता दें कि कुमार विश्वास के इस बयान के बाद दिल्ली से लेकर पंजाब तक भूचाल आ गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को हास्य कवि की संज्ञा दे डाली। जिसके पलटवार में विश्वास ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था- फ्लावर समझा क्या?
केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट के हवाले से कहा है कि, 'नेताओं को सबसे ज़्यादा डर स्कूलों से लगता है। अगर अच्छे स्कूल बन गए तो नेताओं को जात-पात और धर्म के नाम पर वोट मिलने बंद हो जाएंगे। हमारे स्कूलों से बच्चे "देशभक्त" बनकर निकलेंगे जो आगे जाकर सिर्फ़ देश के विकास के नाम पर वोट देंगे।'
इससे पहले उन्होने खुद को भगत सिंह का चेला बताते हुए ट्वाट किया कि, 'ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूँ जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला "स्वीट आतंकवादी" हूँ अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूँ।
बताते चलें कि इससे पहले पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजते हुए अरविंद केजरीवाल पर लग रहे आरोपों को गंभीरता से लेने की बात भी कही है। जिसपर अमित शाह ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि वह खुद इसपर निगरानी रख रहे हैं।