Kushinagar Accident Update : आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप, एमओआईसी समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों पर हुई कार्यवाई

Kushinagar Accident Update : हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर कहा कि नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के लापरवाह अधीक्षक, स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर कमेटी बनाकर जांच कराई गई...;

Update: 2022-02-17 15:26 GMT
Kushinagar News: हल्दी की रस्म के दौरान कैसे कुएं में समा गई 23 महिलाएं? 13 लोगों की मौत, जानिए सबकुछ

Kushinagar News: हल्दी की रस्म के दौरान कैसे कुएं में समा गई 23 महिलाएं? 13 लोगों की मौत, जानिए सबकुछ 

  • whatsapp icon

Kushinagar Accident Update : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 महिलाओं व बच्चियों की मौत के बाद नौरंगिया गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ 13 लाशे देखने के बाद पुरे गांव में दहशत का माहौल है| बता दें कि हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गुरुवार 17 फरवरी को एक घंटे के लिए एनएच 28 जाम कर दिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है| हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर कहा कि नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के लापरवाह अधीक्षक, स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर कमेटी बनाकर जांच कराई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर एमओआईसी को हटा दिया गया। फार्मासिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दो एंबुलेंस चालकों को बर्खास्त कर दिया गया है और दो को देर से पहुंचने के आरोप में हटा दिया गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बता दें कि बीते बुधवार की रात शादी के जश्न में मटकोर की रस्म के दौरान नौरंगिया गांव में कुएं पर रखा गया स्लैब टूट कर गिर गया था। जिसके बाद 23 महिलाएं और बच्चे कुएं में गिर गए थे। ग्रामीण व पुलिस लाख प्रयास के बाद भी 13 महिलाओं व बच्चियों को नहीं बचा पाए थे। गुरूवार की सुबह में सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस से गांव भेज दिए गया। ग्रामीणों ने एक साथ सभी शवों का दाह संस्कार पनियहवा के नारायणी घाट पर किया। वहीं ग्रामीणों के रोड जाम करने की सूचना पर सांसद विजय दुबे मौके पर पहुंचे। लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इधर डीएम एस राजलिंगम ने सीएमओ को ग्रामीणों के आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया|

एमओआईसी और स्वास्थ्यकर्मियों

एडीशनल सीएमओ डॉ. ताहिर व डॉ. एएन ठाकुर की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी गयी। सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि शाम को रिपोर्ट के आधार पर एमओआईसी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की गयी। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार एडीएम देवीदयाल वर्मा का कहना है कि गुरुवार को मृतकों के परिजनों के खाते में जिला प्रशासन की ओर से चार-चार लाख की रकम ट्रांसफर कर दी गयी। मृतकों में 12 नौरंगिया गांव की जबकि एक लड़की सपहा के गिदहा गांव की रहने वाली है।

Tags:    

Similar News