Lalu Yadav Kidney Transplant: पिता लालू यादव को किडनी देकर रोहिणी बनी बेटियों के लिए मिसाल, इसी महीने सिंगापुर में ट्रांसप्लांट
Lalu Yadav Kidney Transplant: बीते कई दिनों से किडनी की बीमारियों से पीड़ित लालू प्रसाद यादव की जिंदगी बचाने के लिए उनकी सिंगापुर वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा फैसला किया है। रोहिणी अपने इस फैसले के बाद देश भर की बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं...
Lalu Yadav Kidney Transplant: बीते कई दिनों से किडनी की बीमारियों से पीड़ित लालू प्रसाद यादव की जिंदगी बचाने के लिए उनकी सिंगापुर वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा फैसला किया है। रोहिणी अपने इस फैसले के बाद देश भर की बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं। बता दें कि लालू के इस मुश्किल वक्त में बेटी रोहिणी ने पिता को एक किडनी दान करने का फैसला किया है, ताकि लालू बीमारी से जल्द निजात पा सकें।
बताया जा रहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 56 से अधिक तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं, जिनके इलाज के लिए वे कुछ दिन पहले सिंगापुर गये हुए हैं। इस बीच किडनी ट्रांसप्लांट के इस फैसले पर सोशल मीडिया में रोहिणी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोग जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं।
पहले लालू ने मना किया था
सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा राजद चीफ लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देने के बाद रोहिणी ने पिता लालू से अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की थी। रोहिणी की इस पेशकश को शुरू में लालू यादव ने ठुकरा दिया। लेकिन फिर बाद में बड़ी मान-मनौव्वल के बाद पिता लालू मान गये और किडनी लेने को तैयार हुए।
बता दें कि 20 से 24 नवंबर के बीच लालू का सिंगापुर के अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण होने की संभावना है। लालू की दूसरी बेटी, रेहिणी जो कि सिंगापुर में ही रहती हैं, अपने पिता की किडनी की बीमारियों को लेकर बेहद चिंतित थीं। इसके अलावा रोहिणी ही थीं, जिन्होने लालू को सिंगापुर आकर डॉक्टरों से सलाह लेने का परामर्श दिया, साथ ही बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंधेरे में रहे किडनी डोनेटर
बता दें कि सिंगापुर के जिस अस्पताल में लालू प्रसाद यादव की किडनी को ट्रांसप्लांट किया जाएगा, इससे पहले भी कई भारतीय नेताओं की वहां किडनी ट्रांसप्लांट की जा चुकी है। अमर सिंह भी इन नेताओं में शामिल हैं। लेकिन आज तक नेताओं को किडनी किसने दान की, पता ही नहीं चल पाया। क्योंकि किडनी डोनेट करने वाले लोग घर के बाहर के सदस्य रहे। ऐसे में लालू की बेटी निश्चित तौर पर पिता को किडनी देकर परिवार और देश की बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं।