लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सुशील मोदी को लिखा, आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो मुँह ठुर देंगे आकर!
रोहिणी ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोपु मेरे या मेरी बहनो के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जाकर अपनी सो कोल्ड प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना की बेटियों से कैसे बात किया जाता है....
(लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को ट्वीटर पर सुनाई खरी-खरी)
जनज्वार डेस्क। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के हंसी-मजाक में तंज कसने के अंदाज से तो आप वाकिफ ही हैं। लेकिन उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी इस मामले में पीछे नहीं है। रोहिणी ने एक ट्वीट के जवाब में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को बिहारी अंदाज में खरी-खोटी सुनाई है।
दरअसल सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट्स में लिखा- 'तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।' 'बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।'
फिर क्या था सुशील मोदी के इस ट्वीट पर रोहिणी भड़क गईं और उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से उनके खिलाफ ट्वीट्स की बौछार कर दीं। एक ट्वीट में रोहिणी ने लिखा-'आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर सुशोल मोदी तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक।'
एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- 'ई सुशील मोदी थेठर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं।'
रोहिणी ने लिखा- 'खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोपु मेरे या मेरी बहनो के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जाकर अपनी सो कोल्ड प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना की बेटियों से कैसे बात किया जाता है।'
लालू यादव की बेटी ने अगले ट्वीट में लिखा- 'सरकारी अवास इनके पिता की है जो आग लग रही है , कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहाँ है तुम्हारे तरह नहीं की जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहाँ है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुन कर आ।'
रोहिणी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं- 'आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना।'
इसके बाद राजद ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया- 'जाहिल,बेशर्म और नग्न सुशील मोदी को टैग कर अथवा उसके ट्वीट पर कोई रिप्लाई मत कीजिए। बीजेपी से लात मार फेंके गए आदमी के 2 मिलियन फ़ॉलोअर होने के बावजूद रिट्वीट तो छोड़िए 100 लाइक भी नहीं मिलते इसलिए यह जानबुझ कर सडाँध निकालने यहाँ आता है। पूरा बिहार जानता है यह नीतीश के कहने से ऐसे करता है।
रोहिणी ने इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा- 'सही बोले आज तो मेरे नाम से भी ई सृजन चोरनी के मॉल वाला लुटेरा भाई को followers मिल गया Rolling on the floor laughing ये कब तक मेरे परिवार पे पलता रहेगा Squinting face with tongue'
रोहिणी ने एक ट्वीट में कुछ पंक्तियों की कविता भी पोस्ट की- देवलोक के कपड़े बेचने वाले..! सृजन चोरनी के भाई जरा तू सुन ले..! महामारी की इस विपदा में..! दलाली करना छोड़ दे..! मुँह तो तेरा टेढ़ा है..! सोच तो कम से कम सीधा कर ले..!!