Layer Shot Ad: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लेयर के विज्ञापन पर रोक क्यों लगाई? जानें विवाद की वजह
Layer Shot Ad: शनिवार को सरकार ने विज्ञापन नियमावली का हवाला देते हुए विवादित विज्ञापन का प्रसारण तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं।
Layer Shot Ad: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लेयर के विज्ञापन पर रोक क्यों लगाई? जानें विवाद की वजह
Layer Shot Ad: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बॉडी स्प्रे बनाने वाली कंपनी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बीते दो दिन से बवाल मचा हुआ था। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि यह विज्ञापन महिला हिंसा को बढ़ावा देने वाला है। शनिवार को सरकार ने विज्ञापन नियमावली का हवाला देते हुए विवादित विज्ञापन का प्रसारण तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं।
क्यों विवादित है यह विज्ञापन
पिछले एक हफ्ते में कंपनी ने दो तरह के विज्ञापन चलाए। पहले विज्ञापन में चार युवा एक होटल के कमरे में जबर्दस्ती घुस आते हैं। कमरे में एक लड़का और लड़की पलंग पर बैठे हैं। चारों में से एक लड़की बेहद भद्दे तरीके से लड़की की ओर देखकर कहता है- शॉट कौन लेगा? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे बलात्कार की मानसिकता को बढ़ावा देने वाला बताया है। हालांकि, विज्ञापन में लड़का लेयर शॉट बॉडी स्प्रे की बोतल की ओर लपकता है। देखें यह वीडियो।
Can't find the ad online but here it is, apparently being played during the match. I didn't see it till @hitchwriter showed it to me
— Permanently Exhausted Pigeon (@monikamanchanda) June 3, 2022
Who are the people making these ads really? pic.twitter.com/zhXEaMqR3Q
दूसरे विज्ञापन में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की शॉपिंग कर रही होती है। उसके पास ही लेयर शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। वीडियो देखें।
How does this kind of ads get approved, sick and outright disgusting. Is @layerr_shot full of perverts? Second ad with such disgusting content from Shot.@monikamanchanda pic.twitter.com/hMEaJZcdmR
— Rishita💝 (@RishitaPrusty_) June 3, 2022
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लगाई रोक
केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने इस विवादित विज्ञापन पर तुरंत रोक लगाते हुए विज्ञापन नियमावली के उल्लंघन के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके मंत्रालय को टैग कर शिकायत दर्ज कराई थी।
बेहद ही आपत्तिजनक, Please look into this @NCWIndia @ianuragthakur @MoIB_Official
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) June 3, 2022
pic.twitter.com/PtANx3kLFW