LPG Cylinder hike: एक झटके में 250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत, जानिए आप पर कितना पड़ेगा बोझ

LPG Cylinder hike: LPG सिलेंडर के नए दाम आने से जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है. देश में LPG गैस सिलेंडर के भाव 250 रुपये महंगे कर दिए गए हैं.

Update: 2022-04-01 09:47 GMT

LPG Cylinder hike: एक झटके में 250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत, जानिए आप पर कितना पड़ेगा बोझ 

LPG Cylinder hike: LPG सिलेंडर के नए दाम आने से जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है. देश में LPG गैस सिलेंडर के भाव 250 रुपये महंगे कर दिए गए हैं. हालांकि ये इजाफा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) पर किया गया है. बता दें कि घरेलू LPG उपभोक्ताओं को राहत मिली है. क्योंकि हाल ही में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़े थे वहीं 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinder) सस्ता किया गया था.

LPG सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि

लंबे समय के बाद लोगों को पेट्रोल-डीजल और LPG बढ़ते दामों से काफी परेशानी हो रही है. याद हो कि 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. बता दें कि 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा.


मुंबई में 2205 रुपये में मिलेगा

गौरतलब है कि कोलकाता में अब सिलेंडर 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये में बिकेगा. चेन्नई में अब ये सिलेंडर 2138 रुपये की बजाय 2406 रुपए में मिलेगा. आपको ये भी बता दें कि 1 अप्रैल को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम 2 फीसदी से बढ़ाकर 1,12,925 किलोलीटर हो गई है. पहले यह 1,10, 666 रुपये किलोलीटर थी. वहीं नई दरें 15 अप्रैल 2022 को लागू होंगी.

विधानसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ रहे हैं दाम

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में ₹50 की वृद्धि हुई. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आज (1 अप्रैल) यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में ₹949.50, कोलकाता में ₹976, मुंबई में ₹949.50 और चेन्नई में ₹965.50 में उपलब्ध हैं.

Tags:    

Similar News