LPG Cylinder Price: महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े

LPG Cylinder Price: महंगाई की एक और मार आम आदमी पर पड़ी है। दरअसल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है।

Update: 2022-07-06 03:58 GMT

LPG Cylinder Price: महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े

LPG Cylinder Price: महंगाई की एक और मार आम आदमी पर पड़ी है। दरअसल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। ऐसे में दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है।

इसके साथ ही 5 किलो वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गये हैं। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। सिलेंडर के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू होंगे। वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। इसकी कीमत 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई है।

LPG Cylinder Price: शहरों में एलपीजी के रेट

घरेलू सिलेंडर के बढ़े हुए दाम के बाद अब यह मुंबई में 1053 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 1079 होगी। चेन्नई में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमच 1068.50 रुपये होगी।

इसके अलावा पटना में इसकी कीमत अब 1142.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। रांची में यह कीमत 1110.50 रुपये, लखनऊ में 1090.50 रुपये, इंदौर में 1081 रुपये, जयपुर में 1056.50 रुपये और बेंगलुरु में 1055.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

Tags:    

Similar News