Madhya Pradesh Crime News : प्यारे मियां पोर्न वीडियो दिखाकर करता था अननेचुरल सेक्स, नाबालिग ने सुनाई दर्दनाक आपबीती
Madhya Pradesh Crime News : नाबालिगों से बलात्कार करने वाला 68 वर्षीय पत्रकार प्यारे मियां अब मरते दम तक जेल में रहेगा, कोर्ट ने उसे अलग अलग मामलों में 4 बार उम्रकैद की सजा सुनाई है...;
Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश के चर्चित दुष्कर्म के मामले में भोपाल की जिला अदालत ने बीते सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। नाबालिगों से बलात्कार करने वाला 68 वर्षीय पत्रकार प्यारे मियां अब मरते दम तक जेल में रहेगा। बता दें कि कोर्ट ने उसे अलग अलग मामलों में 4 बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्यारे मिंयां का साथ देने वाले मैनेजर ओवैस को उम्रकैद और महिला आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को 20 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही बच्चियों का अबॉर्शन कराने वाले डॉक्टर हेंमत मित्तल को भी अदालत द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गई है।
नाबालिग लड़की ने सुनाई दर्दनाक आपबीती
यौन शोषण की शिकार नाबालिग लड़की ने अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई है। बता दें कि नाबालिग ने बताया कि 'जब उसने मेरे साथ पहली बार सेक्स किया, तो मैंने नानी को सब कुछ बता दिया, लेकिन नानी ने कुछ जवाब नहीं दिया। प्यारे मियां शराब पीकर डांस भी करता था। हमसे कपड़े उतरवाकर डांस करवाता था। एक बार मैंने विरोध किया तो उसने जबरन अननेचुरल सेक्स किया। मैं मना करती थी, लेकिन वो शराब पीकर जबरदस्ती सेक्स करता था। प्यारे मियां दवाएं खाता था। कुछ कैप्सूल भी खाता था। इंदौर में नीचे बने ऑफिस में ही बाहर के लोग प्यारे मियां से आकर मिलते थे। एक अनस भाई थे, जो भोजन-पानी का इंतजाम करते थे।
कई बार किया अननेचुरल सेक्स
नाबालिग ने आगे बताया कि 'भोपाल में छह-सात बार और इंदौर में भी छह-सात बार उसने सेक्स किया। वो मुझे और नानी को बदनाम करने की धमकी देता था। अब्बू यानी प्यारे मियां यह कहता था कि मैं सबको बता दूंगा कि यह लड़की मेरे साथ सेक्स करती है। मेरे साथ कई और लड़कियां थीं, उनके साथ मुझे न्यूड डांस करने के लिए मजबूर करता था। अब्बू किसी के सामने सेक्स नहीं करता था, लेकिन वह सबको बारी-बारी से शिकार बनाता था।'
प्यारे मियां ऐसे करता थे लड़कियां सेट
नाबालिग कहती है कि 'बचपन में मेरी मां की मौत हो गई थी। एक साल पहले पिता भी दुनिया छोड़ चुके थे। मैं नानी के पास रहती थी। जब मैं चार साल की थी, तब इंदौर में नानी जहां काम करती थीं, वहीं पर पहली बार प्यारे मियां से मुलाकात हुई। प्यारे मियां से नानी ने मिलवाया था। प्यारे मियां के घर पर नानी खाना बनाती थीं और मैं कपड़े, झाड़ू और पोंछा करती थी। मेरी बड़ी बहन भी साथ में ही रहती थी। प्यारे मियां के घर पर इंदौर की ही एक लड़की रोज काम करने आती थी। वह उसके लिए लड़कियों की सेटिंग का काम करती थी।'
ऐसे पहुंचा पुलिस के पास मामला
नाबालिग ने कहा कि 'वो दिन मुझे याद है, जब भोपाल में फ्लैट पर एक लड़की का बर्थडे मनाने के बहाने 7 बजे पांच लड़कियों को बुलाया। प्यारे मियां ने लड़कियों को बीयर पिलाकर केक कटवाया। फिर कमरे में ले जाकर पोर्न मूवी दिखाकर मेरे साथ सेक्स किया। बाद में जब मैं वहां से दो लड़कियों के साथ एक्टिवा पर निकली, तो अब्बू हमारा पीछा कर रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वो भाग गया। फिर पुलिस वालों ने सैर सपाटा वाले रास्ते पर हमें रोक लिया। उस वक्त रात के 12 बज रहे थे। अब्बू हमारा पीछा कर रहा था तो हम रास्ता भटक गए थे, पुलिस वाले हमें थाने ले गए। बात 2 जुलाई 2020 रात करीब तीन बजे की है। सभी लड़कियां शराब के नशे में थी। पुलिस ने हमें चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया। जहां पूछताछ में हमने प्यारे मियां की सच्चाई सामने ला दी।'
प्यारे मियां को मरते दम तक जेल की सजा
बता दें कि 68 वर्षीय रेपिस्ट पत्रकार प्यारे मियां को मरते दम तक जेल हुई है। उसे बच्चियों को बंधक बनाकर देह व्यापार और रेप के दोषी को 4 बार उम्रकैद की सजा हुई है। इसके साथ ही प्यारे मियां पर 2 लाख जुर्माना भी लगाया गया है।