Gwalior News: छात्रा ने की शौचालय में गंदगी की शिकायत तो मंत्री जी ने खुद आकर की सफाई

Gwalior News: प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर छात्राओं ने मंत्री को बताया कि स्कूल का शौचालय काफी गंदा रहता है...

Update: 2021-12-18 09:06 GMT


छात्राओं की शिकायत के बाद उर्जा मंत्री ने साफ किया शौचालय

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh) अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कभी सड़क पर झाड़ू लगाकर, तो कभी नाली की सफाई करके, एमपी के मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूकता फैलाते नजर आते हैं। शुक्रवार 17 दिसंबर को एक बार फिर  उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। दरअसल, मंत्री एक सरकारी गर्ल्स स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी स्कूल की छात्राओंं ने शौचालय में गंदगी को लेकर मंत्री जी से शिकायत कर दी। इसके बाद उर्जा मंत्री ने खुद ही शौचालय (Pradyuman Singh Tomar Cleans Toilet) की सफाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री की खूब तारीफें बटोर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने मंत्री को बताया कि स्कूल का शौचालय काफी गंदा रहता है, जिसके चलते उन्हें शौचालय का इस्तेमाल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना सुनते ही ऊर्जा मंत्री सीधे छात्राओं के शौचालय में पहुंचे और अपने हाथों से ही शौचालय की सफाई करनी शुरू कर दी। ऊर्जा मंत्री ने पूरे शौचालय को अच्छे तरीके से साफ किया। साथ ही उन्होंने ग्वालियर जिले के सभी शासकीय स्कूलों के शौचालय को साफ करवाने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। शौचालय साफ करने को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, 'एक छात्रा ने मुझसे कहा कि स्कूल के शौचालयों में साफ-सफाई नहीं है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है।'

बता दें कि उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा शौचालय साफ करने का मामला पहली बार का नहीं है। इससे पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके हैं। हाल ही में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे थे। यहां उन्हें कुछ स्थानाें पर धूल दिखाई दी ताे वह खुद ही झाडू उठाकर सफाई कार्य में जुट गए। यह देख कई कर्मचारी आगे बढ़े, लेकिन उन्हाेंने यह कहते हुए मदद लेने से इंकार कर दिया कि अस्पताल में सफाई सभी की जिम्मेदारी है। इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक शौचालयों और नली नालों की सफाई करते और सड़क पर झाड़ू लगाते हुए नजर आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News