Amozon India के प्लेटफॉर्म पर बिक रहा था गांजा, भिंड पुलिस ने 20 किलो माल के साथ दो को दबोचा, कंपनी करेगी जांच में सहयोग

शनिवार 13 नवंबर को मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने एक ऑनलाइन मारिजुआना बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है...

Update: 2021-11-16 04:00 GMT

(भिंड पुलिस ने अमेजन पर गांजा बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है)

Bhind MP : अमेरिका स्थित ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) की तरफ से सोमवार को जारी किए गये एक बयान में कहा गया कि वह इस समय एक ऐसे मुद्दे की जांच कर रही है, जिसमें कथित तौर पर उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गांजे (Marizuana) की बिक्री के लिए किया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार 13 नवंबर को मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने एक ऑनलाइन मारिजुआना बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों से 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ यानी गांजा भी जब्त किया गया है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि ऐमजॉन कंपनी गांजे की तस्करी में 66% से ज्यादा बिक्री का हिस्सा लेती थी। वहीं ऐमजॉन के प्रवक्ता ने कहा कि, 'इस मुद्दे के बारे में हमें सूचित किया गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए जांच अधिकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आवश्यक पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन देते हैं।'

ऐमजॉन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी इसका पता लगा रही है कि किसी विक्रेता ने नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपने प्लेटफॉर्म के जरिए वह प्रतिबंधित सामानों की डिलीवरी नहीं करती।

अमेजन के एक अधिकारी ने कहा कि यह देखने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं कि क्या इस तरह के नशीले पदार्थों के लेनदेन को मंच प्रदान करने के लिए कंपनी पर मुकदमा चलाया जा सकता है। कंपनी अपने स्तर पर इस बात की जांच भी कर रही है।

Tags:    

Similar News