BJP नेता ज्योतिरादित्स सिंधिया की फिसली जुबान, पंजे वाला बटन दबाने की अपील वाला Video वायरल
भाजपा नेता सिंधिया ने मंच से अपील की, मेरी डबरा की जनता, मेरी शानदार और जानदार डबरा की जनता, मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा...
जनज्वार। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार जोर-शोर से जारी है। तमाम बड़े दिग्गज प्रचार में उतरे हैं। भाजपा—कांग्रेस दोनों दलों ने ऐड़ी—चोटी का जोर लगाया हुआ है। इसी बीच तमाम विवाद भी सामने आये हैं। कमलनाथ को स्टार प्रचारक से हटा दिया गया तो उधर पूर्व कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसकी जुबान फिसल गयी है, और वो बजाय कमल के हाथ के पंजे को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
हालांकि जुबान फिसलने के एकदम बाद वह अपनी बात सुधारते हुए कमल बोलते हैं, मगर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह—तरह की चुटकियां ले रहे हैं।
इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि सिंधिया का यह वीडियो एक जनसभा का है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया, हालांकि तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के पक्ष में ही वोट करने की अपील की।
जानकारी के मुताबिक शनिवार 31 अक्टूबर को डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया, '3 तारीख को पंजे वाला बटन दबेगा...' सिंधिया ने कहा कि 'मेरी डबरा की जनता, मेरी शानदार और जानदार डबरा की जनता... मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।'
सिंधिया के वीडियो को शेयर करते हुए भगतराम फेम वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र चौधरी चुटकी लेते हैं, 'यह कुछ वैसा ही है जब अंतरंग पलों में पत्नी के सामने प्रेमिका का नाम निकल जाए।'
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चुटकी लेते हुए टिप्पणी की है, 'सिंधिया जी, मध्य प्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा।'