Jabalpur News: जबलपुर के थाने में पुलिसवालों ने श्रीदेवी-अमरीश पुरी बनकर किया नागिन डांस, हुए Viral तो अफसरों ने किया तलब

शहपुरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी राहुल गुप्ता, मनु सिंह, विकास सिंह डांस करते दिख रहे हैं। कॉन्स्टेबल राहुल गुप्ता गोपनीयता भंग करने के मामले में दो बार लाइन अटैच हो चुका है...

Update: 2022-01-04 09:20 GMT

(शहपुरा थाने में नागिन डांस करते पुलिसवाले)

Jabalpur News: एमपी के जबलपुर से पुलिस का नागिन डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। मामला शहपुरा थाने (Sahpura Police Station) के अंदर का बताया जा रहा है। जहां न्यू ईयर पर एक जनवरी को आधी रात बाद पार्टी मनाते हुए तीन कॉन्स्टेबल ने डांस किया। डीजे पर गाना बज रहा था- कागज कलम दवात ला, लिखो रपट मेरी साहब... दरोगा जी चोरी हो गई।

इसके बाद, मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा गाने पर जमकर डांस हुआ। बताते हैं कि ये सब कुछ टीआई (TI) के जाने के बाद हुआ। अब डांस का वीडियो सामने आने पर अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जवानों को तलब किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद तलब हुए सिपाही

बता दें कि, शहपुरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी राहुल गुप्ता, मनु सिंह, विकास सिंह डांस करते दिख रहे हैं। कॉन्स्टेबल राहुल गुप्ता गोपनीयता भंग करने के मामले में दो बार लाइन अटैच हो चुका है। वीडियो बनाने के बाद कॉन्स्टेबलों ने सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल

सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड होने के बाद प्रकरण ने तूल पकड़ लिया। बात अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। वीडियो में तीनों कॉन्स्टेबल डीजे की तेज आवाज पर 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा...' गाने पर जमकर नागिन डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरे आरक्षक ' दरोगा जी चोरी हो गई .. ' जैसे अलग-अलग गाने पर डांस कर रहे हैं।

थाने में हुआ था यह आयोजन

एक जनवरी को थाने में नए साल के अवसर पर गक्कड़ भर्ता का आयोजन हुआ था। आधी रात तक भोजन चला। इसके बाद टीआई प्रियंका केवट चली गईं। फिर तीनों कॉन्स्टेबल का डीजे की धुन पर डांस शुरू हुआ। अब सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। एएसपी शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक मामले में टीआई से जानकारी मांगी है।

Tags:    

Similar News