Neemuch Violence News : MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर विवाद, जमकर पथराव, धारा 144 लागू
Neemuch Violence News: मध्य प्रदेश के नीमच में दो गुटों में सोमवार रात जमकर पथराव और झड़पे हुईं जिसके बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दिया है।
Neemuch Violence News: मध्य प्रदेश के नीमच में दो गुटों में सोमवार रात जमकर पथराव और झड़पे हुईं जिसके बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दिया है।nबताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक दरगाह के पास भगवान हनुमान की एक मूर्ति रख दी थी, जिसके कारण पुराने कचारी क्षेत्र में दो समूहों में झड़प हो गई थी। नीमच के एसपी ने कहा कि झड़प के दौरान, कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 3-4 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
मध्य प्रदेश: नीमच में दो गुटों के बीच तनाव के बाद धारा 144 लागू की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2022
SP सूरज वर्मा ने बताया, "दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। बदमाशों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई।" (16.05) pic.twitter.com/9vQ2NUehkP
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग यहां जमा थे उनमें बहसबाजी चल रही थी इसलिए दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम बुलाया गया था लेकिन तभी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। फिलहाल पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश में जुटे हैं।
नीमच के एसपी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में 5 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, रिजर्व पुलिस फोर्स भी लगाया गया है। वज्र वाहन भी तैनात किया गया है। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद नीमच में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू हो चुका है।