Maharashtra News : आज सफाई देते नजर आए नवाब मलिक, कहा - मैंने कोई आरोप हवा में नहीं लगाए
Maharashtra News : आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद भी महाराष्ट्र में सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रह है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक भाजपा की ओर से पलटवार के बाद आज सफाई देते नजर आए।
सत्ता का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार।
Maharashtra News : मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में जमानत पर छूटने के बाद आर्यन खान मन्नत में आराम फरमा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रह है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक भाजपा की ओर से पलटवार के बाद आज सफाई देते नजर आए। नवाब मलिक ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि मैंने कोई आरोप हवा में नहीं लगाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या दूसरे में मां-बहनें महिलाएं नहीं हैं? कुछ लोग शोर मचा रहे हैं। मेरे दामाद के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुए। देवेंद्र फडणवीस ने जो गलत आरोप लगाए हैं, क्या, इसके लिए वो माफी मांगेंगे।