Nitin Deshmukh: मुझे सूरत के होटल में कैद कर रखा गया था, नागपुर पहुंचे शिवसेना MLA नितिन देशमुख का आरोप
Nitin Deshmukh: महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल मचा हुआ है। खबर आ रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच सूरत होटल से शिवसेना विधायक नितिन देशमुख भागकर नागपुर पहुंच गए हैं।
Nitin Deshmukh: महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल मचा हुआ है। खबर आ रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच सूरत होटल से शिवसेना विधायक नितिन देशमुख भागकर नागपुर पहुंच गए हैं। नागपुर पहुंचे नितिन देशमुख ने गुजरात पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। देशमुख ने कहा कि मुझे कैद कर रखा गया था।
नागपुर पहुंचने के बाद विधायक देशमुख ने कहा कि मुझे अस्पताल ले जाने के बाद 20 से 25 लोगों ने जबरन इंजेक्शन लगाया। वे इंजेक्शन क्या थे, मुझे नहीं पता। उन्होंने आगे कहा- मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई, जिससे मैं कुछ समझ नहीं पाऊं। मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक था, शिवसेना में रहूंगा।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि शिवसेना के विधायकों को सूरत में गुजरात पुलिस ने पीटा है। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्हें पकड़कर सूरत ले गई, जहां उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। संजय राउत ने कहा कि नितिन देशमुख को सूरत की होटल में हर्ट अटैक आया है, लेकिन भाजपा के लोग उन्हें बंधक बनाकर रखे हुए हैं।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार खतरे में है। शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे बागी हो गए हैं। उनका दावा है कि उनके साथ 46 विधायाक हैं। इस महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग अब शुरू हो चुकी है। इसमें आदित्य ठाकरे शामिल नहीं हुए हैं। उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हैं।