ममता बनर्जी का पीएम मोदी से सवाल, 'ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी'

Mamta Banerjee on GST: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी की नई दरों को लेकर केंद्र सरकार पर तगड़ा हमला बोला।

Update: 2022-07-21 09:51 GMT

ममता बनर्जी का पीएम मोदी से सवाल, 'ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी'

Mamta Banerjee on GST : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने जीएसटी ( GST ) की नई दरों को लेकर केंद्र सरकार पर तगड़ा हमला बोला है। एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा है कि दही, चावल, अस्पताल के बड तक पर जीएसटी लगा दिया गया है। ममता ने कहा कि मरने पर कितना जीएसटी लगेगा, क्या सरकार ये बताएगी।

केंद्र सरकार ( Modi government )  से ये सवाल कोलकाता में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी ने अपने चिरपरिचित आक्रामक अंदाज में केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा​ कि ईडी, सीबीआई बीजेपी की रीढ़ हैं लेकिन इनके दम पर उनकेा कोई डरा नहीं सकता है।  

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी लोगों से ज्यादा पैसा वसूलने का जरिया बन गया है। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में कई परियोजनाओं पर काम चलरहा है। ताजपुर पोर्ट न्यू सिलिकॉन वैली आदि परियोजनाओं से बंगाल में बहुत सारी नौकरियां पैदा हो रही हैं।

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए कहा कि मन मस्तिष्क जहां निर्भय हो, गर्व से मस्तक ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हमारी भर्ती प्रक्रिया में खामियां नजर आती है लेकिन रेलवे, केंद्र सरकार के विभागों में हो रहीं भर्ती के बारे में कुछ क्यों नहीं कहा जाता। 

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए कहा कि मन मस्तिष्क जहां निर्भय हो, गर्व से मस्तक ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हमारी भर्ती प्रक्रिया में खामियां नजर आती है लेकिन रेलवे, केंद्र सरकार के विभागों में हो रहीं भर्ती के बारे में कुछ क्यों नहीं कहा जाता।

सीएम बनर्जी कहा कि आज रुपए की कीमत सबसे कम है और केंद्र ने मूडी पर भी जीएसटी लगा दिया है। ममता ने कहा कि अब तो मुरमुरे पर GST लग गई है तो क्या भाजपा के लोग अब मुरमुरे नहीं खाएंगे? मिठाई, लस्सी, दही पर GST लगी है। लोग क्या खाएंगे?

Tags:    

Similar News