टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक के लिए मीराबाई चानू को 1 करोड़ रुपये देगी मणिपुर सरकार, CM एन.बीरेन सिंह ने की घोषणा

चानू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मणिपुर से सभी लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की और मैंने रजत पद जीत लिया। मैं इससे और ज्यादा खुश नहीं हो सकती। लोग अब हमारे राज्य को मान रहे हैं....

Update: 2021-07-24 17:46 GMT

जनज्वार डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में शनिवार 24 जुलाई को रजत पदक जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मीराबाई चानू को बधाई दी है। साथ ही घोषणा की है कि राज्य सरकार इस खास उपलब्धि के लिए मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये देगी।

टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद मुख्यमंत्री ने एक वीडियो कॉल में चानू से कहा, ''राज्य सरकार आपको एक करोड़ रुपये रुपये देगी। अबसे आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट कलेक्टिंग नहीं करोगी। मैं आपके लिए एक पोस्ट रिजर्व कर रहा हूं। मैं गृहमंत्री से आज शाम एक मीटिंग करने जा रहा हूं। मैं अभी पूरी जानकारी का खुलासा नहीं कर रहा हूं और आपके लिए सरप्राइज रख रहा हूं।''

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में शनिवार को शिलोंग में एनईएसएसी की बैठक की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी मौजूद थे। सिंह ने चानू से यह भी कहा कि जैसे ही आपकी उपलब्धि की खबरें सामने आयीं, कॉन्फ्रेंस रूम में मौजूद सभी लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन (खड़े होकर सम्मान देना) दिया।

उन्होंने चानू को बताया कि ''मीटिंग के दौरान मैंने आपकी उपलब्धि की खबर उत्तर पूर्वी राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के सामने रखी। मैने उनसे कहा कि मीराबाई चानू ने रजत पदक के साथ ओलंपिक में खाता खोल दिया है। खबर सुनते ही अमित शाह जी खुश हुए और माइक्रोफोन पर आकर कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है। अमित शाह जी ने भी सबके साथ आपको स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

इसके बाद चानू ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह रजत पदक इसलिए जीत पायी हैं क्योंकि मणिपुर के लोगों की दुआएं उनके साथ थीं।

चानू ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। मणिपुर से सभी लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की और मैंने रजत पद जीत लिया। मैं इससे और ज्यादा खुश नहीं हो सकती। लोग अब हमारे राज्य को मान रहे हैं। मैं मणिपुर के सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं। उनके समर्थन की वजह से ही मैं यहां हूं।"

चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में 49 किग्रा की कैटगरी में रजत पदक जीता है और देश को समर्पित किया है।

चानू ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ''यह मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। मेरी यात्रा के दौरान भारत से अरबों दुआओं के लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं और इस मेडल को अपने देश को समर्पित करती हूं।''

Tags:    

Similar News