'मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवा रहे PM मोदी में हिम्मत है तो अडानी की जाँच कराकर दिखाएं'
संजय सिंह कहते हैं, 'मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बॅच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये। अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर रहे हैं।'
Manish Sisodia live : शराब नीति मामले में आज 26 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई के सामने पेशी होनी है। सिसोदिया की सीबीआई के सामने पेशी से पहले 24 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशंका व्यक्त की थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले एक लाइव वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'CBI दफ़्तर जाने के पहले, राजघाट पर बापू का आशीर्वाद लेने आया हूँ।' मनीष सिसोदिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी नजर आ रहे हैं।
अब इस मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है, 'मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बॅच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये। अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर रहे हैं। मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जाँच कराकर दिखाएं।'
सीबीआई में पेशी से पहले राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, 'आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।'
मनीष सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सीबीआई ऑफिस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गयी है।