Manish Sisodia Lookout Notice : लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद गरजे मनीष सिसोदिया, लिखा - ये क्या नौटंकी है मोदी जी
Manish Sisodia Lookout Notice : केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस ( CBI Lookout Notice ) जारी किया।
Manish Sisodia Lookout Notice : दिल्ली में शराब घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) ने केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर ( CBI Lookout Notice ) जारी किया है। सीबीआई के इस फैसले से साफ है कि सिसोदिया सहित सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई सीबीआई ( CBI ) किसी भी समय कर सकती है। सीबीआई के लुकआउट नोटिस में उन सभी आरोपियों के नाम है जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई है।
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
मनीष सिसोदिया ने लेटेस्ट ट्विट में लिखा है कि आपकी सारी रेड फैल हो गई। कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी। मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं। बताइए कहां आना है, आपको मैं मिल नहीं रहा।
CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
इसके अलावा सिसोदिया ने सीबीआई छापों को लेकर एक और ट्विट किया है। इस ट्विट के जरिए साझा वीडियो में आप मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुनें। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।
CBI लुकआउट नोटिस में इन आरोपियों के नाम शामिल
1. मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम दिल्ली 2. आर्व गोपी कृष्ण तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर दिल्ली 3. आनंद तिवारी एक्साइज डिप्टी कमिश्नर दिल्ली 4. पंकज भटनागरए असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर दिल्ली 5. मनोज राय पूर्व कर्मचारी पेर्नोड रेकोर्ड 6. अमनदीप ढाल डायरेक्टरए ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड महारानी बाग 7. समीर महेंद्रु मैनेजिंग डायरेक्टर इंडोस्प्रिट ग्रुप जोरबाग 8. अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड डिफेंस कॉलोनी 9. बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड 10. दिनेश अरोड़ा गुजरावाला टाउन दिल्ली 11. महादेव लिकर ओखला इंडस्ट्रियल एरिया 12. सनी मारवाह महादेव लिकर 13. अरुण रामचंद्र पिल्लई बंगलुरु कर्नाटक 14. अर्जुन पांडेय गुरुग्राम फेसए डीएलएफ।
सिसोदिया ने खुद जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
Manish Sisodia Lookout Notice : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) ने 20 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दो से चार दिनों में खुद की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बड़े कामों पर ब्रेक लगाने के मकसद से कर रही है। उनके इस बयान के एक दिन बाद सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। ये लुकआउट सर्कुलर सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
सीबीआई ( CBI ) द्वारा सर्कुलर जारी किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने एक ट्विट में पीएम मोदी का एक वीडियो सभी से साझा करते हुए लिखा है कि माना कि धीरे धीरे तो मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं साहब।
सीबीआई की ओर से जारी लुकआउट नोटिस ( Lookout Notice ) में विजय नायर नाम शामिल नहीं है। दरअसल, विजय नायर निजी कामों से अभी देश के बाहर हैं। शनिवार को नायर ने बयान जारी कर कहा था कि मैं देश छोड़कर भागा नहीं बल्कि अपने निजी काम से बाहर आया हूं।